Lok Sabha Election News Live: कांग्रेस की नई लिस्ट आई, राज बब्बर को गुरुग्राम से टिकट, देखें बाकी नाम
देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:29 PM • 30 Apr 2024
कांग्रेस ने राज बब्बर को गुरुग्राम से उतारा, देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित हुई 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने हरियाणा की गुड़गांव/गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है.
- 06:58 PM • 30 Apr 2024
वोट के लिए भाजपा के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं: तेजस्वी यादव
बिहार के पटना में JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं सुबह से बोल रहा हूं कि भाजपा के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया था और उसके विपरीत काम कर रहे हैं. बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है. ये कोई मामूली घटना नहीं है, 2.5 हजार लड़कियों के साथ शोषण हुआ है. भाजपा के लोग लगातार उसके पक्ष में मतदान कराते रहे हैं, वोट मांगते रहे हैं. अब पता चल रहा है कि वे(प्रज्वल रेवन्ना) विदेश चले गए हैं. कहीं ना कहीं भूमिका लग रही है कि इन्हें भगाया तो नहीं गया है. वो भी तब भगाया गया है जब 26 अप्रैल का वोट डल चुका है. ये स्पष्ठ नजर आ रहा है कि वोट के लिए भाजपा के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं.'
- 06:55 PM • 30 Apr 2024
चुनाव आयोग से नहीं है कोई उम्मीद: सौरभ भारद्वाज
AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग से एक छोटी सी बात पूछी कि, भाजपा ने एक महीने से पूरे दिल्ली में भद्दे और आपत्तिजनक होर्डिंग लगाए हैं जिसमें विपक्ष के नेताओं और मुख्य तौर पर अरविंद केजरीवाल को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया गया है. हमने पूछा कि उन्होंने(ECI) इसपर क्या कार्रवाई की जिसपर उनका कहना था कि वे यह बताने के लिए बाध्य नहीं हैं. जिस संस्था का काम देश के अंदर चुनाव में पार्दशिता लाना है, निष्पक्ष चुनाव कराना है अगर वह चुने हुए प्रतिनिधियों, राष्ट्रीय पार्टी के सदस्यों से इस तरह बात करेंगे, तो मुझे ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आती.'
- 06:54 PM • 30 Apr 2024
राहुल गांधी को अमेठी से उम्मीदवार बनाने की हो रही मांग
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता अमेठी के गौरीगंज में पार्टी कार्यालय के बाहर बैठे और मांग की कि, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा को लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जाए.
- 05:37 PM • 30 Apr 2024
देशवासी बाबासाहब आम्बेडकर के संविधान को भाजपा को नहीं तोड़ने देंगे: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के झज्जर में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हमलोगों को बहुत आशीर्वाद मिल रहा है. भाजपा के बहुत से नेताओं की जो भाषा लोगों के कानों में आई कि वे संविधान बदलाना चाहते हैं, इससे इनकी नीयत दिखाई दे गई है. देशवासी बाबासाहब आम्बेडकर के संविधान को भाजपा को नहीं तोड़ने देंगे.'
- 04:58 PM • 30 Apr 2024
नीतीश कुमार ने मधेपुरा में किया रोड शो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से JDU उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में मधेपुरा में रोड शो किया.
- 04:38 PM • 30 Apr 2024
प्रज्वल रेवन्ना मामले में डीके ने गृहमंत्री अमित शाह को घेरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रज्वल रेवन्ना पर दिए गए बयान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, 'अमित शाह ने कहा कि वह इस घटना की निंदा करते हैं, हम सहमत हैं. लेकिन जहां तक भाजपा और जेडीएस के गठबंधन का सवाल है तो उन्होंने कहा कि यह उनकी(JDS) पार्टी का मामला है और वे कार्रवाई करेंगे. वे ऐसा नहीं कर सकते, उन्हें स्पष्ट करना होगा. मैं अपने भाजपा मित्रों से केवल एक ही सवाल पूछ रहा हूं कि, आप चाहते हैं कि ऐसे लोग आपके साथ जुड़ें या नहीं? अभी 10 दिन पहले उन्होंने (एच.डी. कुमारस्वामी) कहा कि वह(प्रज्वल रेवन्ना) मेरा बेटा है, फिर वह उसे कैसे बाहर निकाल सकते हैं?'
- 03:57 PM • 30 Apr 2024
संविधान बचाने के लिए करना चाहिए वोट: केजरीवाल
तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'उनकी (अरविंद केजरीवाल) तबीयत ठीक है और उन्हें इंसुलिन भी दिया जा रहा है. उन्होंने मुझसे पंजाब में गेहूं की पैदावार और राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में पूछा. उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि, पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपनी हालिया गुजरात यात्रा के बारे में मैंने उन्हें बताया कि वहां आप के लिए आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया मिली. अरविंद केजरीवाल ने संदेश दिया कि लोगों को संविधान बचाने के लिए वोट करना चाहिए. हमारे सभी नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.'
- 02:46 PM • 30 Apr 2024
देवेन्द्र यादव बने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष
देवेन्द्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बता दें कि, अरविंदर सिंह लवली ने बीते दिनों दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
- 02:45 PM • 30 Apr 2024
INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं: पीएम मोदी
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है. वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं. मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं.'
- 12:23 PM • 30 Apr 2024
'डोर टू डोर' चुनाव प्रचार कर रहे हैं ओवैसी
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से पार्टी उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के संतोष नगर में 'डोर टू डोर' चुनाव अभियान चलाया.
- 12:21 PM • 30 Apr 2024
एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बने नौसेना प्रमुख
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को दिल्ली के साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने आज भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला.
- 12:04 PM • 30 Apr 2024
PDP लोगों के दिलों में बसती है: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में इस समय जो हालात हैं, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर की पहचान को मिटाने की कोशिश की जा रही है और ऐसे में PDP एकमात्र आवाज है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और हम मिलकर चलना चाहते थे लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह कहा कि, PDP खत्म हो चुकी है, जिसकी वजह से लोगों को बहुत बुरा लगा. PDP लोगों के दिलों में बसती है क्योंकि PDP ने 3 साल में वो काम किए जो किसी पार्टी ने नहीं किए.'
- 11:45 AM • 30 Apr 2024
प्रज्वल रेवन्ना पर घिरे JDS नेता एचडी कुमारस्वामी
यह पूछे जाने पर कि क्या जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा, कर्नाटक के पूर्व सीएम और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हम अपनी कोर कमेटी की बैठक के बाद जानकारी देंगे.'
- 11:44 AM • 30 Apr 2024
'किसी विशेष धर्म को आरक्षण का फायदा देना चाहती है कांग्रेस'
आरक्षण के मुद्दे पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर देने का प्रावधान कांग्रेस और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है. बाबा साहब अंबेडकर का संविधान स्पष्ट तौर से कहता है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है. ऐसे में कर्नाटक जैसे राज्य में OBC का आरक्षण छीनकर दूसरे लोगों को दिया जा रहा है ये वही कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सोच है जिसमें वो आरक्षण को धीरे-धीरे समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं.'
- 11:41 AM • 30 Apr 2024
बांसुरी स्वराज ने दाखिल किया नामांकन
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहें.
- 11:15 AM • 30 Apr 2024
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमने देश में बहुत से प्रधानमंत्री देखे, सब देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते थे. प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सच बोलने और देश की सुरक्षा होती है. आज मैं PM मोदी से पूछना चाहती हूं कि- आपने महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या किया? आप बताइए कि जनता के लिए 10 साल में क्या किया? ये महिला सुरक्षा की बात करते हैं, लेकिन इन्होंने हमेशा महिलाओं पर अत्याचार करने वालों की रक्षा की है.
- 11:10 AM • 30 Apr 2024
रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित सुनवाई में भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
- 11:09 AM • 30 Apr 2024
बिहार से NDA का सफाया हो चुका है: तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'इस बार बिहार में इन लोगों की हालत बहुत खराब है. बिहार से NDA का सफाया हो चुका है और ये लोग पूरी तरीके से घबराए और बौखलाए हुए हैं.'
- 11:08 AM • 30 Apr 2024
प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है
JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि, वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी. यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी. हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT