लाइव

Lok Sabha Election News Live: हिमन्त बिश्व शर्मा के गढ़ में प्रियंका गांधी आज करेंगी जनसभा

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:46 PM • 01 May 2024

    प्रियंका गांधी ने असम के धुबरी में किया रोड शो

    प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'परिवर्तन का यह जनसैलाब आने वाले उस कल के लिए है जो हर भारतवासी की जिंदगी बदलेगा. असम की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है. कांग्रेस की गारंटी है- हर वर्ग के साथ आर्थिक-सामाजिक न्याय और जनता हमारी गारंटियों को लेकर अत्यंत उत्साहित है.'

     

  • 03:43 PM • 01 May 2024

    बिना पढ़े-लिखे कुछ भी नहीं बोलना चाहिए: पवन खेड़ा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'आप ही की राज्य सरकार थी जहां कांग्रेस का पूरा नेतृत्व नक्सलियों ने मार दिया था और वे शहीद हो गए थे. उसका जवाब कौन देगा? इस तरह की भाषा बोलने से पहले उन्हें(अमित शाह) सोचना चाहिए. हमारी जो भूपेश बघेल की सरकार थी उसने नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया और उनको खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसलिए बिना पढ़े-लिखे कुछ भी नहीं बोलना चाहिए.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:41 PM • 01 May 2024

    अमेठी, रायबरेली पर CEC आज कर सकती है फैसला

    अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, 'गांधी परिवार बहुत लोकप्रिय हैं, वे पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं. लाखों लोग उनकी जनसभा में आ रहे हैं, अब वहां से कौन चुनाव लड़ेगा इसका फैसला कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी.'

     

  • 02:08 PM • 01 May 2024

    न्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की

    उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.

     

  • 12:02 PM • 01 May 2024

    ये लोग बांटने का काम करते हैं: चिराग पासवान

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'ये लोग राजनीति में कैसे धर्म का उपयोग करते हैं और उसके बाद आरोप हम लोगों पर लगाए जाते हैं. अगर ये लोग भगवानों में लड़ाई लगा रहे हैं तो सोचिए ये इंसानों को किस तरीके से ये लोग बांटने का काम करते हैं. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए वे लोग ऐसी बाते कर रहे हैं.'

     

  • 11:42 AM • 01 May 2024

    जनता जीतेगी, INDIA जीतेगा: प्रियंका गांधी

     

    प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह चुनाव देश की महान जनता और अहंकारी सत्ता के बीच है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह इतिहास की सबसे प्रचंड बेरोजगारी और महंगाई से मुक्ति पाने का चुनाव है. यह जनता को मजबूत बनाने का चुनाव है. जनता जीतेगी, INDIA जीतेगा. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:27 AM • 01 May 2024

    भारत अब दुनिया का एक ताकवर देश बन गया है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. दुनिया देख रही है कि भारत अब पहले का भारत नहीं रहा है बल्कि भारत अब दुनिया का एक ताकवर देश बन गया है.'

     

  • 11:26 AM • 01 May 2024

    'हम लोग विकास और विरासत दोनों की एक नई कहानियां लिख रहे हैं'

    उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, 'हम लोग विकास और विरासत दोनों की एक नई कहानियां लिख रहे हैं. बहुत कुछ हुआ है और बहुत कुछ होना है. हमारा विश्वास का रिश्ता है और हम तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएंगे. सभी इस यात्रा में शामिल हैं हम यादगार और ऐतिहासिक जीत देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएंगे.'

     

  • 11:25 AM • 01 May 2024

    नामांकन से पहले रोड शो कर रहे हैं मनोज तिवारी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में रोड शो किया.

     

  • 10:58 AM • 01 May 2024

    शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने ठाणे और कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. देखिए लिस्ट 

     

  • 10:42 AM • 01 May 2024

    'चुनाव है न इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या भेजा गया है'

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर दौरे पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'चुनाव है न इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या भेजा गया है. जब प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब उन्हें वहां नहीं बुलाया गया था. तब उन्हें इन सबसे दूर रखा गया लेकिन अब चुनाव है इसलिए चुनाव में माहौल बनाने के लिए उन्हें वहां भेजा गया है.' 

     

  • 10:41 AM • 01 May 2024

    साजिश के तहत बदली गई वोटिंग की तारीख: उमर अब्दुल्ला

    चुनाव आयोग द्वारा अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख 7 मई से बदलकर 25 मई 2024 करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव आयोग से गुजारिश की थी कि ये चुनाव स्थगित नहीं होना चाहिए. यह भाजपा और उनके सहयोगी दल को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. स्थगित करने की कोई वजह नहीं है. वो जितनी साजिश करना चाहते हैं करें, लेकिन भाजपा और उनके सहयोगी दल इस चुनाव में हार का सामना करेंगे.'

     

  • 10:39 AM • 01 May 2024

    प्रियंका गांधी आज असम के धुबरी में करेंगी जनसभा

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दोपहर 12 बजे असम के धुबरी में 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगी. 

     

  • 09:54 AM • 01 May 2024

     चेकिंग में कुछ नहीं मिला है: अधिकारी जेबी सिंह

    अग्निशमन अधिकारी जेबी सिंह ने कहा, 'हमें स्कूल (मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार) से बम के संबंध में एक कॉल मिली. चेकिंग की गई है लेकिन कुछ नहीं मिला है. यह एक फर्जी कॉल थी. मौके पर दमकल की एक गाड़ी, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौजूद है.'

     

  • 09:53 AM • 01 May 2024

    तड़के 4:15 बजे आए बम से उड़ाने के ईमेल

    दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, 'सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया. हमने सभी जगह चेकिंग कराई. सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है...ईमेल की जांच की जा रही है.

     

  • 09:30 AM • 01 May 2024

    बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंची स्कूल

    दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका के बाहर मौजूद हैं और जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज कई स्कूलों को बम की धमकी से संबंधित ईमेल मिले हैं.

     

  • 09:18 AM • 01 May 2024

    दिल्ली पुलिस ने कहा जांच की जा रही है

    दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी की शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है. मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस

     

  • 09:17 AM • 01 May 2024

     डॉग स्क्वायड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है

    पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

     

  • 09:16 AM • 01 May 2024

    ईमेल से मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

    पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. दिल्ली पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच कर रही है. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT