राहुल गांधी, प्रियंका और पायलट में से कांग्रेस को संभालने के लिए कौन सबसे योग्य? सर्वे में आया रोचक नतीजा
कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के लिए कौन सबसे योग्य है—राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, या सचिन पायलट? सर्वे में जानिए सबसे ज्यादा किसे पसंद किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
MOTN सर्वे: कांग्रेस पार्टी एक समय देश की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति थी, आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां नेतृत्व का सवाल उसके भविष्य के लिए काफी निर्णायक साबित हो सकता है. पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा देने के लिए उसके नेतृत्व को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है. इस संदर्भ में, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सचिन पायलट जैसे नेताओं के नाम प्रमुखता से सामने आते हैं. इनमें से कौन कांग्रेस के नेतृत्व के लिए सबसे योग्य हो सकता है?
इन सब के बीच इंडिया टुडे ने देश का मिजाज जानने के लिए 'मूड ऑफ द नेशन' यानी 'देश का मिजाज सर्वे' (MOTN) जारी किया है. इस सर्वे में वोटर्स से ये सवाल पूछा गया है कि कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य कौन है? आइए आपको बताते हैं कि कौन कांग्रेस को संभालने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है.
कांग्रेस को संभालने के लिए कौन सबसे योग्य?
देश के 49 फीसदी लोगो का मानना है कि राहुल गांधी कांग्रेस को संभालने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. इसके बाद 7 फीसदी लोगो का मानना है कि राजस्थान से सचिन पायलट कांग्रेस को अच्छी तरह संभाल सकते हैं. वहीं प्रियंका गांधी के हक में 6 फीसदी लोगो ने माना है कि वे कांग्रेस संभालने के योग्य है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन पर 4 फीसदी लोगों ने पार्टी को संभालने के लिए भरोसा जताया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस संभालने के लिए राहुल बन रहे सबकी पसंद!
इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर किए सर्वे में आंकड़े पेश करते हुए बताया कि अगस्त 2022 से लेकर अगस्त 2024 तक राहुल के समर्थक लगभग दोगुना हो गए हैं जो उन्हें कांग्रेस को संभालते देखना चाहते हैं. अगस्त 2022 में 23 फीसदी लोग कांग्रेस संभालने के लिए राहुल को प्रबल दावेदार मानते थे जो अब 49 फीसदी हो गए हैं. वहीं सचिन पायलट को दावेदार मानने वाले उनके समर्थक आधे रह गए हैं. अगस्त 2022 में कराए सर्वे के मुताबिक प्रियंका गांधी को 9 फीसदी लोग कांग्रेस संभालते देखना चाहते थे जो अगस्त 2024 में कराए गए सर्वे में 6 फीसदी रह गए हैं.
सर्वे के अनुसार ये साफ होता दिख रहा है कि लोगों के बीच राहुल गांधी को लेकर विश्वास बढ़ा है कि वे कांग्रेस को और दूसरे नेताओं से अच्छी तरह संभाल सकते हैं. ज्यादा अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए ग्राफिक्स से समझ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
कब हुआ ये सर्वे?
बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन का अगस्त 2024 संस्करण 15 जुलाई, 2024 से 10 अगस्त, 2024 के बीच सी-वोटर के साथ मिलकर किया गया था. सर्वे में देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 40,591 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. वोट और सीट शेयर में दीर्घकालिक रुझानों की पहचान करने के लिए सीवोटर के नियमित साप्ताहिक ट्रैकर के अन्य 95,872 साक्षात्कारों का भी विश्लेषण किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT