लाइव

Who will become Next PM?: NDA और INDIA की बैठक में भाग लेने नेता आ रहे दिल्ली, 8 जून को हो सकता है PM का शपथग्रहण

अभिषेक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

किसकी बनेगी सरकार?: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है. लेकिन ये नतीजे बीजेपी और पीएम मोदी के लिए चौकानें वाले है. चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी 400 सीटों का दावा कर रहे थे. नतीजों में NDA को 292 INDIA को 234 और अन्य को 17 सीटें मिली है. वहीं बात अगर पार्टियों को करें तो बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29 और DMK को 22 सीटें मिली. हालांकि बीजेपी के NDA गठबंधन के पास बहुमत है लेकिन बीजेपी की सीटों में हुई इतनी बड़ी कमी ने पार्टी और पीएम मोदी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए है. दोनों गठबंधन अब अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है. इसी को लेकर आज दोनों गठबंधनों की अहम बैठक् होने वाली है. किसकी बनेगी सरकार?कौन बनेगा देश का अगला प्रधानमंत्री? आपके इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए हम देश में होने वाली हर सियासी हलचल का पूरा अपडेट यहां देंगे. 

किसकी बनेगी सरकार और कौन बनेगा देश का अगला प्रधानमंत्री? इस पर पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें न्यूजतक के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:09 PM • 05 Jun 2024

    अगर उनके पास आंकड़ा है तो उन्हें सरकार बनाने दीजिए: संजय राउत

    शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, 'NDA की बैठक NDA वाले जानें, NDA में नीतीश बाबू, चंद्रबाबू, चिराग बाबू हैं, देख लेंगे. जनता ने भाजपा का बहुमत खींच लिया है इसलिए अब जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है, करने दीजिए. अगर उनके पास आंकड़ा है तो उन्हें सरकार बनाने दीजिए.'

  • 04:53 PM • 05 Jun 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए पटना में पोस्टर लगाए गए है

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:24 PM • 05 Jun 2024

    सिर नहीं मुंडवाएंगे AAP नेता सोमनाथ भारती

    अपने 'अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा' वाले बयान पर AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं इससे तकलीफ है. जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है, उन्हें 160 सीट नहीं मिल पाई, नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए, जहां तक सिर मुंडवाने की बात तो मैं सनातनी हूं और घर में जब मृत्यु होती है तब मुंडन करवाया जाता है. अगर नरेद्र मोदी को जनादेश मिलता तब मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, किसी की मौत हो तब संस्कार के बाद मुंडन कराया जाता है.'

  • 04:03 PM • 05 Jun 2024

    नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए

     

  • 04:02 PM • 05 Jun 2024

    जनादेश हम स्वीकार करते हैं, विपक्ष को अच्छी सीटें मिली है: रामदास अठावले

    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, 'जनादेश हम स्वीकार करते हैं. विपक्ष को अच्छी सीटें मिली है. लोगों ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए 292 सीटें दी हैं. सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए. NDA का कोई साथी इधर उधर नहीं जाएगा. अफवाहें फैलाई जा रही हैं.'

     

  • 04:01 PM • 05 Jun 2024

    जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया है: शशि थरूर

    तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से विजयी कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, 'हम काफी खुश है, जनता ने हम पर विश्वास जताया है. INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है, देखते हैं क्या होता है. जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया है. जब एग्जिट पोल आए थे तभी मैंने उसे गलत बताया था.'

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:59 PM • 05 Jun 2024

    कल्पना सोरेन INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पहुंची

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व JMM नेता कल्पना सोरेन ने INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा, 'हम बैठक के लिए जा रहे हैं, देखते हैं क्या होता है.'

     

  • 03:58 PM • 05 Jun 2024

    अगर INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें और मिलतीं तो बेहतर होता: प्रियांक खड़गे

    कर्नाटक कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा, 'अगर हमें 25-30 सीटें और मिलतीं तो (INDIA) गठबंधन के लिए बेहतर होता. गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता आज शाम को बैठक करेंगे. बिहार CM नीतीश कुमार और TDP से बातचीत पर उन्होंने कहा, 'जो भी है उसपर हमारे वरिष्ठ नेता तय करेंगे.'

     

  • 03:48 PM • 05 Jun 2024

    PDA की रणनीति और INDIA गठबंधन का साथ जनता ने दिया है: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अखिलेश यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, 'PDA की रणनीति और INDIA गठबंधन का साथ जनता ने दिया है. आगे की रणनीति के लिए जा रहे हैं, बातचीत होगी उसी हिसाब से रणनीति होगी.'

     

  • 03:45 PM • 05 Jun 2024

    केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज

    दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की वर्चुअली पेशी हुई. दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका अंतरिम खारिज कर दी है और केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी है.

     

  • 03:32 PM • 05 Jun 2024

    PM मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे: सम्राट चौधरी

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'NDA ने 292 सीट PM मोदी के नेतृत्व में, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सीटें NDA ने जीती है. PM मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं, सब साथ हैं.'

     

  • 03:31 PM • 05 Jun 2024

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी NDA की बैठक के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे

     

  • 03:08 PM • 05 Jun 2024

    नीतीश कुमार के INDIA छोड़ने के फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए: जयंत चौधरी

    RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'नीतीश कुमार गंभीर राजनीतिक नेता हैं देश को दिशा देने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार ने जो INDIA छोड़ने का फैसला लिया है उनके फैसले से ही प्रेरित होकर हम NDA के साथ आए. नीतीश कुमार से मुझे और सीखने का मौका मिलेगा ये मैं उम्मीद करता हूं.'

     

  • 03:06 PM • 05 Jun 2024

    मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए: देवेंद्र फडणवीस

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं. मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था. मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि, मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.'

  • 02:49 PM • 05 Jun 2024

    संजय राउत ने चंद्रबाबू और नीतीश कुमार पर दिया बड़ा बयान

    शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि चंद्रबाबू और नीतीश कुमार जैसे लोग उनके साथ जाएंगे जिनसे देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है.'

     

  • 02:47 PM • 05 Jun 2024

    इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए

     

  • 02:45 PM • 05 Jun 2024

    TDp प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू NDA बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे

     

  • 02:44 PM • 05 Jun 2024

    प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया.

     

  • 02:12 PM • 05 Jun 2024

    राहुल गांधी को मिला रायबरेली से जीत का सर्टिफिकेट

    अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान अपना जीत का प्रमाण पत्र दिखाते हुए.

     

  • 01:59 PM • 05 Jun 2024

    प्रभु राम आए तो इंसाफ आया: अभिषेक बनर्जी

    फैजाबाद लोकसभा सीट(अयोध्या) पर भाजपा की हार को लेकर TMC महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से नव निर्वाचित सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'जिस राम मंदिर को आप पोल एजेंडा बनाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के हर व्यक्ति के पास गए कि राम मंदिर हमने बनाया है, आखिर भगवान की प्रतीष्ठा कोई कैसे कर सकता है? मैं यही कहूंगा प्रभु राम आए तो इंसाफ आया.'

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT