लोकसभा की सभी 543 सीटों का सर्वे, INDIA गठबंधन की चिंता बढ़ा देगा ये प्रेडिक्शन 

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election: देश में इस समय चुनावी मौसम चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह में चुनाव आयोग देश में आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है, वहीं अप्रैल से मई के बीच चुनावों के सम्पन्न होने की संभावना है. चुनाव से घोषणा से पहले ओपिनियन पोल और सर्वे का बाजार गर्म चल रहा है. सर्वे में कोई बीजेपी तो कोई कांग्रेस के INDIA अलायंस की जीत बता रहा है. इन सब के बीच India TV-CNX का भी ओपिनियन पोल आया है. इस स्टोरी में हम देश में हो वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके गठबंधन INDIA पर क्या है जनता मूड इसके बारे में बताएंगे. 

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने लोकसभा चुनाव से पहले देश का मूड जानने के लिए ओपिनियन पोल कराया है. इसमे ये अनुमान लगाया गया कि,आम चुनाव 2024 में कौन सी पार्टी के सिर सजेगा देश की सत्ता का ताज. जानकारी के मुताबिक, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने यह सर्वे पांच से 23 फरवरी के बीच देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर कराया है. इस सर्वे में एक लाख बासठ हजार लोगों के जवाब शामिल किया गए है जिसमें 84350 पुरुष और 78550 महिलाएं शामिल है.  

98 सीटें जीत सकता है विपक्षी गठबंधन INDIA 

आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और NDA के गठबंधन से मुकाबला करने के लिए पिछले साल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने INDIA अलायंस बनाया था. वैसे तो हाल के दिनों में इस अलायंस में बहुत उथल-पुथल देखी गई फिर भी कांग्रेस इस अलायंस के साथ चुनाव लड़ने के मूड में है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के हालिया ओपिनियन पोल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में INDIA अलायंस देश में लोकसभा की 543 सीटों में से सिर्फ 98 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है. वैसे इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सीटों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि ममता बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है हालांकि वो फिर भी ये कहती रही हैं कि वो INDIA गठबंधन के साथ है.  

इतनी सीटों पर सिमट सकती है कांग्रेस 

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 37 सीटें जीत सकती है. यानी इस ओपिनियन पोल के हिसाब से देश के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का यह सबसे खराब प्रदर्शन होगा. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

2014 और 2019 चुनाव में क्या था कांग्रेस का स्कोरकार्ड?

देश में हुए साल 2014 और 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति उतनी अच्छी नहीं रही है. पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव में 'मोदी लहर' का शिकार हो गई थी और सिर्फ 42 सीटें जीतने में सफल हो पाई थी . हालांकि 2019 में हुए चुनाव में पार्टी ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 52 सीटें जीती थी लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए ये नंबर बहुत कम ही है. वैसे भी सरकार बनाने के लिए देश में 273 लोकसभा सीटों की आवश्यकता होती है.   

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT