लाइव

Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर रोकने को दुनिया के किसी भी नेता ने कुछ नहीं कहा', पीएम मोदी का राहुल गांधी को जवाब

News Tak Desk

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज भी बहस जारी है. इस बीच इस समय लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी बात रख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस आज भी जारी है. इस दौरान लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के संबोधन से शुरूआत की. इस दौरान गृह मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अमित शाह के बाद अब सदन में डीएमके सांसद कनिमोझी ने अपनी बात रखी और फिर अखिलेश यादव ने. इस बीच इस समय लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी बात रख रहे हैं.

 बता दें कि ये बहस सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन से शुरू हुई थी, जो  रात 1 बजे तक चली थी.

इस दौरान सदन में लोकसभा में उप नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर तीखे हमले बोले. उन्होंने सरकार से पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कई सवाल पूछे.
 

ऐसे में, इससे जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए इस लाइव पेज से जुड़े रहिए ...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:26 PM • 29 Jul 2025

     जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में कहा, "मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैसे देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, वो मेरे ऊपर जनता का कर्ज है.

  • 05:58 PM • 29 Jul 2025

    'दम है तो पीएम बोलें ट्रंप झूठ बोल रहे', संसद में राहुल गांधी की चुनौती

    राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि भारत सरकार ने गलती की है. हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते. हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे. गलती सेना की नहीं, सरकार की थी. 

    उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया. अगर दम है तो पीएम यहां सदन में यह बोल दें कि वह असत्य बोल रहे हैं. इंदिरा गांधी के 50 परसेंट भी करेज होगा उनमें, तो यहां बोल देंगे. अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है. एक नई चीज चली है, नया शब्द चला है- न्यू नॉर्मल. विदेश मंत्री ने यहां इस्तेमाल किया. भाषण में उन्होंने कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने निंदा की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की. हर देश ने आतंकवाद की निंदा की.

  • 04:21 PM • 29 Jul 2025

    खड़गे को लेकर जेपी नड्डा के बयान पर सदन में हंगामा

    राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता ने लंबा वक्तव्य दिया है, जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों से संबंधित बातें कही हैं जिनका जवाब दिया जाएगा. हमारे बड़े वरिष्ठ नेता हैं, लंबा अनुभव है, लेकिन शब्दों का उपयोग हुआ, वह उनके स्तर से नीचे के थे. प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की है, उनकी तकलीफ समझ सकता हूं. 11 साल से उनको वहां बैठाए रखा है. वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पार्टी और देश के लिए गौरव का विषय है. लेकिन आप पार्टी से इतने जुड़ गए हैं कि देश गौड़ हो जाता है और मेंटल बैलेंस खोकर इस तरीके से, इस पर विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा कर दिया. इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. उन्होंने कहा कि मानसिक असंतुलन नहीं, भावावेश कर दीजिए. उन्हें एक्सपंज करने की कृपा करें, यही मैं कहूंगा.

  • 04:04 PM • 29 Jul 2025

    'देशभक्ति पर बड़ी बातें करने में मोदी का जोर नहीं, देशभक्ति का ठेका सिर्फ इन्होंने लिया है' मल्लिकार्जुन खड़गे

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि "देशभक्ति पर बड़ी बातें करने में मोदी का जोर नहीं, देशभक्ति का ठेका सिर्फ इन्होंने लिया है. लोग झूठी बातों को गंभीरता से नहीं लेंगे. किसी को दोष देकर खुद को बचाना चाह रहे हैं. पहलगाम के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. सेना ने जोरदार अटैक किया. हम फ्रंटफुट पर थे, पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे. ऐसा आपका कहना है. अचानक युद्ध विराम की घोषणा हुई. सवाल है कि घोषणा किसने की, कहां से हुई. इसकी घोषणा हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री ने नहीं की. 

    उन्होंने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन से इसकी घोषणा की और दावा किया कि मैंने युद्ध रुकवाया. लेकिन ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं. राष्ट्रपति ट्रंप 29 बार ये बात दोहरा चुके हैं? आसन से उपसभापति ने वॉर्न करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री पर कोई टिप्पणी नहीं. खड़गे ने कहा कि मोदी जी गालियों का हिसाब रखते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ ट्रंप की बात पर मोदी जी क्यों चुप्पी साधे हैं. ट्रंप ने कहा कि पांच जेट्स गिराए गए. आपका दोस्त बोल रहा है, जिसके प्रचार के लिए जाते हो. विदेश में जाकर किसी का प्रचार कोई करता है. आजतक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया. इसको आप बता सकते हैं. मोदी जी से देश जानना चाहता है कि वो साफ-साफ कहें कि हमारा एक भी जेट नहीं गिरा."

  • 03:01 PM • 29 Jul 2025

    प्रियंका गांधी ने पहलगाम में मारे गए लोगों के पढ़े नाम तो सदन में मचा हंगामा

    प्रियंका गांधी ने कहा कि "मेरी मां के आंसू तब गिरे थे, जब आतंकियों ने मेरे पिता को मार दिया था जब वो महज 46 साल की थीं. और आज मैं 26 परिवारों के दर्द की बात इस सदन में कर पा रही हूं तो उसके पीछे वही दर्द है जो मैंने सहा है. ऑपरेशन सिंदूर अगर आतंकवाद को खत्म करने के लिए था, तो इसे गहरा धक्का लगा जब पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी समिति का अध्यक्ष बना दिया गया.  ये किसकी विफलता है.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां जितने भी लोग बैठे हैं, सबके पास सुरक्षा है. पहलगाम के बैसरन वैली में जो 26 लोग मारे गए, उनमें से 25 भारतीय थे. आप कितने भी ऑपरेशन कर लें, इस सच के पीछे छिप नहीं सकते कि उनको आपने कोई सुरक्षा नहीं दी. प्रियंका गांधी ने पहलगाम में मारे गए एक-एक व्यक्ति के नाम भी सदन में पढ़े. इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से किसी सदस्य ने कुछ कहा, इस पर कहा कि सुबह भी शिव मंत्र पढ़कर आई हूं, सुन लीजिए.
  • 02:53 PM • 29 Jul 2025

    'गृह मंत्री मेरी मां के आंसुओं तक चले गए'...प्रियंका गांधी सीजफायर दागे सवाल

    पहलगाम में हए आतंकी हमले पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि " 11 साल से सत्ता में आप हो. कल मैंने देखा कि जब गौरव गोगोई ने जिम्मेदारी की बात कही, राजनाथ सिंह सिर हिला रहे थे, लेकिन गृह मंत्री हंस रहे थे. इन्होंने कल कहा कि मुंबई हमले के बाद मनमोहन सरकार ने कुछ नहीं किया. जब घटना चल रही थी, तभी तीन आतंकियों को मार दिया गया था और एक बचा था जिसे पकड़ा गया और बाद में फांसी दी गई.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया. राजनाथ जी उरी-पुलवामा के समय गृह मंत्री थे, आज वह रक्षा मंत्री हैं. अमित शाह के समय मणिपुर जल रहा है, दिल्ली दंगे हुए, पहलगाम हुआ और आज भी वह गृह मंत्री हैं. क्यों. देश जानना चाहता है. पहलगाम हमला हुआ, सब एकजुट होकर खड़े हो गए. दोबारा होगा तो दोबारा भी खड़े हो जाएंगे. देश पर हमला होगा तो हम सब सरकार के साथ खड़े हो जाएंगे,. ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी."

     

  • 02:42 PM • 29 Jul 2025

    प्रियंका गांधी ने कहा-'सरकार ने पहलगाम में गए पर्यटकों को भगवान भरोसे छोड़ा'

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में बोलते पूछा कि "पहलगाम में हमला कैसे हुआ, क्यों हुआ? ये सवाल अब भी खटक रहा है. प्रियंका गांधी ने शुभम द्विवेदी की पत्नी को भी कोट करते हुए कहा कि लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे. लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया".उन्होंने कहा कि "हमले की जिम्मेदारी किसकी है. क्या नागरिकों की सुरक्षा रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है, क्या ये गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है."

  • 02:12 PM • 29 Jul 2025

    अखिलेश यादव ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर का जिस तरह से ढोल पीटा गया, वह भी निंदनीय है'

    अखिलेश यादव ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि "आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है और विदेशी ताकतों की ओर से कहा जा रहा है कि युद्ध हमने रुकवाया. देश की सार्वभौमिकता क्षीण हुई है ऑपरेशन सिंदूर का जिस तरह से ढोल पीटा गया, वह भी निंदनीय है.

    उन्होंने कहा कि सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है. हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से. सरकार की नीतियां, फैसले ऐसे हैं जो सीमाओं का अतिक्रमण करने वाले की व्यापारिक गतिविधियों में मदद करने वाले हैं. बात देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की होनी चाहिए. आर्थिक मामलों में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. कुल मिलाकर सरकार को अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक नीतियों के लिए असर लाने की जरूरत है.

  • 02:05 PM • 29 Jul 2025

    अखिलेश यादव ने सरकार पूछा-'किस दबाव में हुआ सीजफायर'

    अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि "हमारी फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है. सेना के शौर्य पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था, तब कुछ चैनल तो यहां तक कहने लगे थे कि कराची हमारा हो गया. एक चैनल ने तो यहां तक कह दिया कि हमने उनको पकड़ भी लिया. वैसे तो सरकार के सभी इंजन टकराते दिखते हैं, लेकिन इस विषय पर सभी एक थे. किसी ने कहा कि छह महीने का समय मिल जाए, तो पीओके हमारा. लेकिन इनकी मित्रता बहुत है. इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा कोई काम नहीं है. क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया, किस दबाव में सीजफायर हुआ. सरकार जनभावना का लाभ उठाती है. सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो. पुलवामा में भी इंटेलिजेंस फेल्योर की बात आई थी, जिम्मेदारी किसकी है ये किसी को नहीं पता. खुफिया तंत्र क्यों नाकाम हो रहा."

  • 02:00 PM • 29 Jul 2025

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शायरी से BJP पर कसा तंज

    Parliament Session Live Updates: लोकसभा में इस समय समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनी बात रखे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए सदन में एक शायरी कही. उन्होंने कहा 'मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा',

  • 01:20 PM • 29 Jul 2025

    अमित शाह ने कहा, बैसरन के गुनहगारों को हमारी सेना ने ठोका

    अमित शाह ने सदन में बोलते हुए कहा कि 2005 से 2011 के बीच में आतंकियों ने 27 जघन्य हमले किए. इसमें हजार के करीब लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि सदन में खड़े होकर देश की जनता को ये बताएं. उन्होंने कुछ नहीं किया. यहां कहते हैं कि आपके समय में भी घटनाएं हुईं, उनको अंतर समझाता हूं. कश्मीर में हमारे अब आतंकी नहीं बनते, उन्हें पाकिस्तान से आतंकी भेजना पड़ता है.

    उन्होंने आगे कहा, सलमान खुर्शीद को एकबार सोनिया गांधी के घर से रोते निकलते देखा. बाटला हाउस की घटना पर सोनिया जी रो पड़ीं. रोना था तो शहीद मोहन सिंह के लिए रोते. आतंकियों के लिए इनको रोना आता है. इनको आतंक को लेकर कुछ भी पूछने का कोई अधिकार नहीं है."

    अमित शाह ने कहा कि कल इन लोगों का ऐसा था कि बैसरन के गुनहगार पाकिस्तान भाग गए. शाह ने कहा कि ये (विपक्ष) पूछ रहा था कि बैसरन के आतंकी कहां गए, तो मैं बताता हूं कि हमारी सेना ने उन्हें ठोक दिया.

  • 01:15 PM • 29 Jul 2025

    अमित शाह ने कहा-पाकिस्तान कांग्रेस का ब्लंडर है

    अमित शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने क्या एमओयू किया था, चीन के साथ, ये तो बताओ भाई. जब डोकलाम में हमारे सैनिक चीन के सामने आंख में आंख डालकर बैठे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ मीटिंग कर रहे थे. तीन-तीन पीढ़ी तक चीन प्रेम गांधी परिवार का उतर नहीं रहा. पाकिस्तान कांग्रेस का ब्लंडर है.

  • 01:09 PM • 29 Jul 2025

    नेहरू को लेकर सदन में हंगामा, अमित शाह ने अक्साई चिन का हिस्सा देने के लिए ठहराया जिम्मेदार

    सदन में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, "मैं आज पूछना चाहता हूं, 62 के युद्ध में क्या हुआ. 30 हजार वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन का हिस्सा चीन को दे दिया गया. उस पर सदन में नेहरू जी ने कहा कि वहां घास का एक तिनका नहीं उगता, उस जगह का क्या करेंगे. उनका सिर मेरे जैसा था. एक सदस्य ने कहा कि आपके सिर पर भी एक भी बाल नहीं है, उसे चीन भेज दें क्या."

     

  • 12:42 PM • 29 Jul 2025

    पी चिदंबरम के बयान को लेकर सदन में हंगामा, गृह मंत्री ने की आलोचना

    गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान की भी सदन में आलोचना की. गृह मंत्री ने उन पर आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि "हमारे पास सारे प्रूफ है, जो मैं सदन के सामने रखूंगा." गृह मंत्री ने कहा कि "मारे गए तीनों आतंकियों में से दो के वोटर नंबर भी हमारे पास हैं.वे पाकिस्तानी आतंकी थे.आतंकियों के पॉकेट से जो चॉकलेट मिले वो भी पाकिस्तान में बनाई गई थी". उन्होंने कहा, कि आज कांग्रेस से आए पूर्व गृह मंत्री सबूत मांग रहे हैं." इसके बाद इस दौरान  सदन में हंगामा हो गया."

  • 12:33 PM • 29 Jul 2025

    अखिलेश यादव की टिप्पणी से सदन में हंगामा

    गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलते नजर आए, इससे सदन में खूब हंगामा हो गया.अमित शाह ने अखिलेश यादव को बैठ जाने को कहा. 

  • 12:21 PM • 29 Jul 2025

    अमित शाह ने कहा, पहलगाम हमले के तीनों आतंकी मारे गए

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए हैं. उन्होंने कहा, "जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए.

  • 12:14 PM • 29 Jul 2025

    लोकसभा में अमित शाह ने कहा - सेना ने आतंकी ठिकानों को चूर-चूर किया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि सैन्यबलों को कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दी गई थी. भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को चूर-चूर किया.

  • 12:09 PM • 29 Jul 2025

    Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 2 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राज्यसभा में देंगे संबोधन

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 2 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर राज्यसभा में संबोधन देंगे.इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर लोकसभा में बहस की शुरुआत की थी.

     

     

  • 12:01 PM • 29 Jul 2025

    Monsoon Session Live: मनीष तिवारी ने स्पीकर लिस्ट में नाम शामिल करने को कहा था

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलने की इच्छा जताई थी. इसके लिए उन्होंने स्पीकर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए नेता विपक्ष कार्यालय को मेल किया था. लेकिन, बताया जा रहा है कि लोकसभा में बोलने वालों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया है.

  • 11:28 AM • 29 Jul 2025

    गृह मंत्री अमित शाह आज 12 बजे लोकसभा को करेंगे संबोधित

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार, आज गृहमंत्री संसद में जानकारी देंगे कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए लोगों के परिवार वालो और घायल नागरिकों को केंद्र सरकार की ने कितना मुआवजा प्रदान किया और उनकी क्या सहायता की.

follow on google news
follow on whatsapp