लाइव

National News Live Updates: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है- 'खाद्य विक्रेताओं को मालिकों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए'

अभिषेक

National News Live Updates: सुप्रीम कोर्ट ने कांवरिया यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

National News Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:47 PM • 22 Jul 2024

    कावड़ यात्रा मार्ग पर SC का फैसला संविधान और भारत के लोगों के लिए एक बड़ी जीत है: महुआ मोइत्रा

    कावड़ यात्रा मार्ग पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, 'हमें अभी पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक कावड़ यात्रा पर UP सरकार के आदेश पर रोक मिली है. इससे धार्मिक भेदभाव बढ़ रहा था और हमने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और सभी निर्देशों पर रोक लगा दी है. यह संविधान और भारत के लोगों के लिए एक बड़ी जीत है.'

     

  • 01:26 PM • 22 Jul 2024

    सुप्रीम कोर्ट ने कांवरिया यात्रा मार्ग पर नाम लिखने को लेकर दिया बड़ा फैसला

    सुप्रीम कोर्ट ने कांवरिया यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है. SC ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

     

  • 01:07 PM • 22 Jul 2024

    मंत्री जी ये बता नहीं पा रहे है कि वो NEET मुद्दे पर क्या कर रहे हैं: राहुल गांधी

    NEET मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जवाब देना चाहिए. मंत्री जी ने सुप्रीम कोर्ट की बात की प्रधानमंत्री की बात की मगर मंत्री जी को शायद ये समझ नहीं आ रहा है और वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि वो इस पर क्या कर रहे हैं. ये बहुत जरूरी मुद्दा है. हमने कहा था कि इस पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन सरकार नहीं चाहती मगर हम इसे उठाते रहेंगे.'

  • 01:05 PM • 22 Jul 2024

    2025 में GDP वृद्धि दर 6.5-7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है

    आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5-7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें जोखिम को संतुलित रखा गया है. इसमें इस तथ्य को भी ध्यान में रखा गया है कि बाजार की अपेक्षाएं उच्च स्तर पर है. 

     

  • 01:03 PM • 22 Jul 2024

    तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद अप्पाला नायडू कालीसेट्टी आज साइकिल से संसद पहुंचे

     

  • 12:11 PM • 22 Jul 2024

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 लोकसभा में पेश किया

     

  • 12:10 PM • 22 Jul 2024

    वे भारतीय संविधान का सम्मान नहीं करते: ओवैसी

    सरकारी कर्मचारी अब RSS की गतिविधियों में भाग ले सकते हैं, इस पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'महात्मा गांधी की हत्या के बाद, सरदार पटेल और नेहरू की सरकार ने RSS पर प्रतिबंध लगा दिया था. प्रतिबंध हटा दिया गया था क्योंकि उन्हें इस बात पर सहमत होना था कि वे भारतीय संविधान का सम्मान करेंगे. वे भारत के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करेंगे और उन्हें अपना लिखित संविधान देना पड़ा और उसमें कई शर्तें थीं कि वे राजनीति में भाग नहीं लेंगे, आज यह भाजपा-NDA सरकार उस संगठन को अनुमति दे रही है जिसमें सरकारी कर्मचारी RSS की गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल गलत है क्योंकि RSS का सदस्यता प्रपत्र कहता है कि वे भारत की विविधता पर विचार नहीं करते हैं, मेरा मानना ​​है कि सभी सांस्कृतिक संगठनों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.'

     

  • 11:57 AM • 22 Jul 2024

    पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है: शिक्षा मंत्री

    विपक्षी सांसदों द्वारा लोकसभा में NEET परीक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है. NEET का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं.'

  • 11:56 AM • 22 Jul 2024

    सरकार NEET मुद्दे पर क्या कर रही है?- राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'चूंकि NEET एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं?' इसपर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है. मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं.'

     

  • 11:37 AM • 22 Jul 2024

    जब तक धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा'

    NEET परीक्षा मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी. कुछ सेंटर ऐसे हैं जहां 2000 से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. जब तक धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा.'

     

  • 11:35 AM • 22 Jul 2024

    भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है: राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और लोगों का मानना है की भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है. लाखों लोग मानते हैं कि यदि आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है.'

     

  • 11:33 AM • 22 Jul 2024

    बेरोजगारी, मुद्रास्फीति जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें: मनिकम टैगोर

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-2024 पेश करने पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वित्त मंत्री बेरोजगारी, मुद्रास्फीति जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें. हम जानते हैं कि सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है. वे पूरे खेल में आम आदमी को हमेशा भूल जाते हैं. पिछले 10 वर्षों में हमने ऐसे बजट देखे हैं जिन्होंने पूंजीपतियों का समर्थन किया और  निम्न मध्यम वर्ग और गरीबों को बीच में ही छोड़ दिया. सरकार को इन वर्गों पर ध्यान देना चाहिए.'

     

  • 11:29 AM • 22 Jul 2024

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे

     

  • 11:26 AM • 22 Jul 2024

    RSS की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

    सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने वाले फैसले पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'मुझे ये RSS-BJP की जुगल बंदी लगती है. कुछ दिन पहले जो मोहन भागवत ने टिप्पणी कि उसको लेकर उनकी नाराजगी को खत्म करने के लिए आज भाजपा सरकार इस प्रकार का निर्णय ले रही है. आज UPSC , NTA की दुर्दशा इसलिए है क्योंकि RSS के लोग सरकार के हर वर्ग में घुस रहे हैं.'

  • 11:25 AM • 22 Jul 2024

    विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है: वीडी शर्मा

    सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने वाले फैसले पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'यह देश के लिए स्वागत योग्य कदम है और कांग्रेस तो हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है. RSS इस दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है, जिसने देश के लिए हमेशा त्याग और बलिदान किया और अपनी भूमिका निभाई है.'

     

  • 11:24 AM • 22 Jul 2024

    पहले ED, CBI, IT सब खाकी का काम कर रहे थे अब खुले आम बोल पाएंगे: प्रियंका चतुर्वेदी

    सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने वाले फैसले पर शिवसेना(UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'पहले ED, CBI, IT सब खाकी का काम कर रहे थे खाकी शॉर्ट्स पहन कर काम कर रहे थे. अब खुले आम बोल पाएंगे. कितनी शर्मनाक बात है कि आज हमारे नौकरशाह जिनको भारत माता के लिए काम करना चाहिए और सरकार को इसे बढ़ावा देना चाहिए अब वो अपने विचारधारा को आगे रख काम करेंगे ये शर्मनाक है.'

  • 11:23 AM • 22 Jul 2024

    हमारे कई और मुद्दे है जिन्हें संसद में उठाया जाएगा: वेणुगोपाल

    कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, 'मूलतः आर्थिक सर्वेक्षण में देरी हुई है. आर्थिक सर्वेक्षण को देखने दीजिए और फिर हम उस पर टिप्पणी करेंगे. कई मुद्दे हैं और सभी मुद्दों को संसद में उठाया जाएगा.'

     

  • 10:47 AM • 22 Jul 2024

    '140 करोड़ देशवासियों की आवाज दबाने का प्रयास'

    विपक्ष पर कड़ा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पार्लियामेंट के नए संसद गठन होने के बाद यह पहला सत्र था. 140 करोड़ देशवासियों ने जिस सरकार को बहुमत के साथ सेवा करने का हुकुम किया. उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास किया गया. ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री को रोकने का उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया.'

  • 10:39 AM • 22 Jul 2024

    यह बजट अगले 5 वर्षों की 'विकसित भारत' की दिशा तय करेगा: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह गर्व की बात है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी. मैं गारंटी दे रहा हूं देश की जनता और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है. यह बजट अमृत काल के लिए महत्वपूर्ण बजट है. आज का बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 वर्षों की 'विकसित भारत' की दिशा तय करेगा.'

     

  • 10:35 AM • 22 Jul 2024

    आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है पूरे देश की नजर इस पर है: पीएम मोदी

    संसद के बजट सत्र शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.'

follow on google news
follow on whatsapp