INDIA की वर्चुअल बैठक में राहुल गांधी के सामने दिखे शरद पवार, कौन-कौन नहीं आया, नीतीश क्या बोले?
इस बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेता शामिल नहीं हुए. इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर अलायंस के संयोजक को लेकर चर्चा हुई.
ADVERTISEMENT

INDIA Alliance: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की आज
वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में अलायंस के कई दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेता शामिल नहीं हुए. इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर अलायंस के संयोजक को लेकर चर्चा हुई. आइए आपको बताते हैं क्या-क्या हुआ बैठक में.
NCP प्रमुख शरद पवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए।
सीट बंटवारे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और अन्य मुद्दों की समीक्षा के लिए बैठक जारी है।
(तस्वीर सोर्स: NCP) pic.twitter.com/mU8LBzvP8i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2024
INDIA अलायंस के इस बैठक में वरिष्ठ नेता शामिल हुए और यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक बैठक में करीब 10 पार्टियां मौजूद थी. अलायंस की इस वर्चुअल बैठक में सीटों के बंटवारे की प्रगति पर व्यापक रूप से चर्चा की गई. बैठक में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने का अनुरोध किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि अलायंस के दलों को ‘न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी भेजा जाएगा.
किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं: नीतीश कुमार
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में नीतीश कुमार को अलायंस के संयोजक बनाने को लेकर चर्चा हुई. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि, मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े, ये ज्यादा जरूरी है कि एकजुटता बनी रहे. वहीं इंडिया गठबंधन के मीटिंग में शामिल होने के बाद जदयू मंत्री संजय झा ने कहा कि, संयोजक पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. नीतीश जी को संयोजक बनाने की बात हुई, लेकिन सीएम नीतीश जी ने कहा की कांग्रेस को ही चेयरमैन बनना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के संयोजक पद को अस्वीकार कर दिया: सूत्र
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/o2irKI06ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2024
नीतीश कुमार के संयोजक न बनने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की चर्चा तेज हो गई है. बताया ये भी जा रह है कि अब संयोजक के रूप में खड़गे का नाम दिया गया है.