वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधुड़ी... बीजेपी की लिस्ट से ये नाम गायब, जानिए किन बड़े चेहरों के कटे टिकट

अभिषेक

बीजेपी ने अपने जिन बड़े चेहरों के टिकट काटे है उनमें गांधी परिवार के वरुण गांधी, भोपाल के सीहोर से सांसद और आतंक के आरोपों में जेल में रह चुकी प्रज्ञा ठाकुर,

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

BJP Candidate List: अगले महीने में देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने है. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को वहीं सातवें चरण के लिए 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है.देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने अभी तक 402 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है. दिलचस्प बात ये है कि, पार्टी ने बड़ी संख्या में अपने मौजूदा सांसदों(MP) के टिकट काटे है. आइए आपको बताते हैं किन बड़े चेहरों का और कितने सांसदों का कटा है टिकट. 

402 उम्मीदवारों में 100 नए चेहरों को मौका 

इंडिया टुडे ग्रुप के हिमांशु मिश्रा जो सालों से बीजेपी को कवर करते हैं उनके मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आलाकमान लगातार मंथन में जुटा हुआ है. अब तक जारी 402 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के मौजूदा 290 सांसदों में से करीब 100 सांसदों के टिकट काट दिए गए है. यानी इस चुनाव में बड़ी संख्या में नए उम्मीदवारों पर दाव आजमाने की रणनीति है. 

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 33, दूसरी में 30 और पांचवी सूची में 37 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे. दिलचस्प बात तो ये है कि, सांसदों के साथ-साथ कई राज्य मंत्रियों के भी टिकट काटे गए है. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी ने अभी तक करीब 34 फीसदी मौजूदा सांसदों के टिकट काटे है यानी हर तीन में से एक MP को दोबारा टिकट नहीं मिला है. 

वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधुड़ी... इन बड़े चेहरों के कटे टिकट 

बीजेपी ने अपने जिन बड़े चेहरों के टिकट काटे है उनमें गांधी परिवार के वरुण गांधी, भोपाल के सीहोर से सांसद और आतंक के आरोपों में जेल में रह चुकी प्रज्ञा ठाकुर, लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद के धर्मविशेष पर टिप्पणी करने वाले रमेश बिधुड़ी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, कर्नाटक से सांसद प्रताप सिम्हा, जनरल वी के सिंह, अनंत हेगड़े, हर्षवर्धन, दर्शना जरदोष और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें...

पिछले चुनाव में भी बड़ी संख्या में कटे थे सांसदों के टिकट 

2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने 282 सांसदों में से 119 सांसदों के टिकट काटे थे यानी करीब 42 फीसदी सांसदों को दोबारा टिकट नहीं मिला था. तब बीजेपी ने यह कदम एंटी इंकमबेंसी यानी उनके खिलाफ जनता के बीच चल रहे विरोधों से बचने के लिए ऐसा किया गया था. 

2024 के चुनाव में भी बीजेपी की तरफ से कुछ ऐसी ही रणनीति देखने को मिल रही है. अभी तक 100 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है और माना जा रहा है कि, पार्टी अभी कम से कम 30 से 40 नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp