'हम किसी और मिट्टी के बने हैं सत्ता में आए तो...' राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दी खुली चुनौती!

विजय विद्रोही

Vijay Factor: राहुल गांधी के तेवर एक बार फिर आक्रामक दिखे. उन्होंने साफ संकेत दिया कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है और बीजेपी की रणनीतियों को बेनकाब करती रहेगी. अब देखना ये होगा कि नेशनल हेराल्ड केस में अदालत क्या रुख अपनाती है और 2029 की राजनीति किस दिशा में जाती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Vijay Factor: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. गुजरात में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के दुरुपयोग का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि अगर एक दिन कांग्रेस सत्ता में आई, तो ईडी जैसी एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राहुल बोले- हम किसी और मिट्टी के बने हैं

प्रधानमंत्री मोदी अक्सर खुद को "किसी और मिट्टी का बना" बताते हैं. राहुल ने उसी अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि "हम भी किसी और ही मिट्टी के बने हैं. हमें डराकर नहीं रोका जा सकता." उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी को जेल भेजने की कोशिश कर सरकार उन्हें दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है.

ED और CBI का गलत इस्तेमाल: कांग्रेस का आरोप

नेशनल हेराल्ड केस और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामलों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये सब पुराने मामले बार-बार उठाए जा रहे हैं ताकि कांग्रेस को बदनाम किया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने के लिए CBI, IT और ED का इस्तेमाल कर रही है.

यह भी पढ़ें...

राजनीतिक प्रतिशोध या रणनीति?

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी को 2029 के लोकसभा चुनाव की हार का डर है? क्या इसी वजह से उन्हें और सोनिया गांधी को निशाना बनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस खत्म हो जाए, ताकि सत्ता पर उसका एकाधिकार बना रहे.

मोदी-शाह की रणनीति पर राहुल का कटाक्ष

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कई क्षेत्रीय दलों को कमजोर किया है. उन्होंने कहा, “कभी ईडी से डराया, कभी सीबीआई से दबाव बनाया, और कई नेताओं को बीजेपी में मिला लिया. लेकिन कांग्रेस ऐसी पार्टी नहीं है जिसे तोड़ा जा सके.”

भारत जोड़ो यात्रा का किया ज़िक्र

राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने उनकी छवि को साफ किया और कांग्रेस को नई ऊर्जा दी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी का वोट प्रतिशत और सीटें दोनों बढ़े हैं.

चार्जशीट, जांच और सवाल

नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी तरह की मनी ट्रेल सामने नहीं आई है. राहुल गांधी के मुताबिक, यह सिर्फ एक राजनीतिक चाल है ताकि मीडिया की सुर्खियां बदली जा सकें.

क्या 2029 का डर बीजेपी को सता रहा है?

राहुल गांधी का दावा है कि बीजेपी जानती है, अगर कांग्रेस मजबूत हुई तो सत्ता हाथ से जा सकती है. इसी वजह से विपक्ष को कुचलने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेल भेजने से नेता कमजोर नहीं, और मजबूत होते हैं.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp