कौन हैं Sonam Wangchuk, 15 दिनों से हैं भूख हड़ताल पर, PM Modi को वोट ना मिलने पर दे दिया बड़ा बयान

ADVERTISEMENT
आपने आमिर खान (Aamir Khan) की 3 इडियट्स (3 Idiots) तो देखी ही होगी और उनका कैरेक्टर फुंसक वांगड़ू भी याद होगा आमिर का किरदार आधारित था सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) पर.
आपने आमिर खान (Aamir Khan) की 3 इडियट्स (3 Idiots) तो देखी ही होगी और उनका कैरेक्टर फुंसक वांगड़ू भी याद होगा आमिर का किरदार आधारित था सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) पर. सोनम वांगचुक लद्दाख के मशहूर क्लाइमेट एक्टिविस्ट (Ladakh Activist Sonam Wangchuk) हैं लेकिन 6 मार्च 2024 से आमरण अनशन (Hunger Strike) पर बैठे हुए हैं. उनके इस आमरण अनशन को 15 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन उनका आमरन अनशन अभी भी जारी है, क्या है पूरा मामला देखिए इस वीडियो में.