धनतेरस के दिन राजस्थान में हुआ भीषण एक्सीडेंट, हादसे में चली गई 12 लोगों की जान
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर आज एक निजी बस पुलिया से टकरा गई. बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
ADVERTISEMENT

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर आज एक निजी बस पुलिया से टकरा गई. बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घायलों में एक दर्जन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया. जहां एक दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर होने पर सीकर रैफर किया गया तो वहीं और गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया.
घटना की सूचना पर जिले के अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंचे हैं. निजी बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी. इसी दौरान पुलिया से टकरा गई हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ें...
डॉक्टर ने दी यह जानकारी
कल्याण अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि आज लक्ष्मणगढ़ में बस का एक्सीडेंट हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार सात डेथ लक्ष्मणगढ़ में हुई है. जिनकी डेडबॉड़ी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है. सीकर में 37 घायल लाए गए हैं. इनमें से 2 की तो डेड बॉडी आई थी और 3 मरीज की ट्रीटमेंट के दौरान डेथ हो गई. साथ ही गंभीर मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकी लगभग 22 मरीज का ट्रीटमेंट सीकर में किया जा रहा है. हमारी टीम पूरी लगी हुई है. 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सात की डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है. वहीं पांच की कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी है और सात गंभीर घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
इनपुट: सुशील कुमार जोशी