बीच सड़क पर गाड़ियों के आगे लेट गए AAP के प्रदेश अध्यक्ष, उठा ले गई पुलिस

Rajasthan Political News: प्रदेश की राजधानी जयपुर में आम आदमी पार्टी ने रविवार को सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सीबीआई ऑफिस का घेराव करने की कोशिश की. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के न्योते […]

बीच सड़क पर गाड़ियों के आगे लेट गए AAP के प्रदेश अध्यक्ष, उठा ले गई पुलिस
बीच सड़क पर गाड़ियों के आगे लेट गए AAP के प्रदेश अध्यक्ष, उठा ले गई पुलिस
social share
google news

Rajasthan Political News: प्रदेश की राजधानी जयपुर में आम आदमी पार्टी ने रविवार को सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सीबीआई ऑफिस का घेराव करने की कोशिश की. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के न्योते के बाद कार्यकर्ताओं में उबाल है.

इसी को लेकर जयपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारायण सिंह सर्किल पर रोड जाम कर दिया. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल बीच सड़क पर वाहनों के आगे कार्यकर्ताओ के साथ लेट गए. जिसके बाद पुलिस ने जबरन उन्हें उठा लिया और रास्ता खुलवाया.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “आप” और उनके नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार साजिश रच रही है. आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाने के कारण बीजेपी के लोग बौखला गए हैं, जिसके चलते केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रही है. अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए ईडी, सीबीआई और आईटी को आगे करके आप नेताओं को डरा रही है.

यह भी पढ़ें...

नवीन पालीवाल ने आगे कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने पहले तो केजरीवाल सरकार के मंत्रियों को फंसाया और अब अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बीजेपी के लोग कितनी भी साजिश रच ले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कभी झुकने वाले नहीं हैं. केंद्र के खिलाफ तल्ख तेवरों में हमला बोलते हुए नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता देश विरोधी ताकतों से लड़ने को तैयार है. बीजेपी को पता चल गया है कि केजरीवाल के सामने नहीं टिक पाएंगे, उनका पतन तय है. इसलिए ये लोग आम आदमी पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं. अगर केंद्र सरकार इसी तरह बदले की भावना से दबाने की कोशिश करेगी तो जो आगे आंदोलन राजस्थान के हर ज़िले, गांव- ढाणी में होगा.

    follow on google news