चुनावी साल का बजट पेश करने के बाद गहलोत ने बीजेपी पर बोला हमला, कही ये बड़ी बातें, जानें

राजस्थान तक

Rajasthan Budget 2023: चुनावी साल का बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के बाद दावा किया कि सरकार रिपीट होगी. गहलोत ने कहा कि हम तो अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. अब तो जनता को तय करना है. गहलोत […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan Budget 2023: चुनावी साल का बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के बाद दावा किया कि सरकार रिपीट होगी. गहलोत ने कहा कि हम तो अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. अब तो जनता को तय करना है.

गहलोत ने चिरंजीवी योजना की बीमा राशि 10 लाख से 25 लाख रुपए तक करने की बजट घोषणा गिनाते हुए कहा कि दुनिया के किसी मुल्क में ऐसी योजना नहीं होगी, जो राजस्थान सरकार ने बनाई. साथ ही कहा कि शहरी रोजगार योजना देश के भीतर कही नहीं है, हमने उसे लागू किया.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं वो ऑफिसर जिसकी गलती की वजह से सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट भाषण, जानें

यह भी पढ़ें...

वहीं, मुख्यमंत्री ने बजट के बाद भाजपा को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज सुबह भाजपा नहीं चाहती थी कि बजट पेश हो. भाजपा नहीं चाहती थी कि गरीब को राशन में फूड पैकेट्स दिए जाएं, क्योंकि महंगाई भाजपा का तोहफा है. वो नहीं चाहती थी कि गरीब तबके को गैस सिलेंडर 500 रु में दिया जाए या चिरंजीवी बीमा 25 लाख रुपए का कर दिया जाए. गहलोत ने कहा कि ये बजट राजस्थान में एक नई सुबह का ऐलान है. इसमें विकास का नया जीपीएस है जो हमारी राजस्थान प्रगति की गाड़ी को अपने गंतव्य स्थान तक जल्दी पहुंचाएगा.

एक अन्य ट्वीट में कहा कि 2028 के विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लाए गए बचत, राहत और बढ़त वाले बजट से समाज के हर वर्ग खुश है. परन्तु भाजपा जनता के बजट से दुखी है. इनका दर्द मैं समझता हूं क्योंकि जनता अब इन्हें 2028 तक विपक्ष में बिठाने वाली है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लग जाते हैं, लेकिन जान बच जाती है. भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके. हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख रु का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है. यह भी भाजपा को बुरा लग रहा है.

यह भी पढ़ेंः राज्य के बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग को भी मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने दी ये सौगात, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp