उदयपुरः विधवा के अफेयर का था शक, महिलाओं ने, मारपीट कर दौड़ाया, प्राइवेट पार्ट पर लगा दी मिर्ची

Satish Sharma

Widow was thrashed in Udaipur: उदयपुर जिले के गोगुन्दा के देवला इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक विधवा महिला की कई महिलाओं ने प्रेम प्रसंग के शक के आधार पर मारपीट करते हुए नंगा कर दौड़ाया. महिलाएं विधवा की दुकान पर पहुंची और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके […]

ADVERTISEMENT

rajasthantak
rajasthantak
social share
google news

Widow was thrashed in Udaipur: उदयपुर जिले के गोगुन्दा के देवला इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक विधवा महिला की कई महिलाओं ने प्रेम प्रसंग के शक के आधार पर मारपीट करते हुए नंगा कर दौड़ाया. महिलाएं विधवा की दुकान पर पहुंची और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सिर के बाल काट दिए. जिसके बाद उसको नंगा कर बीच बाजार दौड़ाया.

इस पूरी घटना का वीडियाो हैरान करने वाला है. जिसमें पीड़िता का मासूम बेटा रो-रो कर चिल्ला रहा था, लेकिन मारपीट करने वाली महिलाओं का दिल नहीं पसीजा. मारपीट करने वाली महिलाएं यहीं नहीं रुकी और उन्होंने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर मिर्ची भी लगा दी. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की काफी कोशिश की. उन्हें भी डरा-धमका कर भगा दिया.

गौरतलब है कि घटना गुरुवार की बताई जा रही है और वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ है. जिसके बाद ग्रामीणों को परिजनों ने महिला को देवड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. इस शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद आसपास खड़े लोगों की रूह कांप गई. थाना अधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता तरावला गांव की रहने वाली है और देवला बस स्टैंड पर सिलाई का काम करती है और करीब 1 वर्ष पूर्व के पति की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में दिलदहला देने वाली घटना, बहू का डायन कहकर खूब पीटा, सास ने छाती पर बैठकर गर्म सरिए से दागा  

    follow on google news
    follow on whatsapp