अंजू की तरह सामने आई एक और प्रेम कहानी! राजस्थान के सौरभ के लिए बांग्लादेश से आई महिला

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

अंजू की तरह सामने आई एक और प्रेम कहानी, बांग्लादेश की महिला और राजस्थान का है युवक
अंजू की तरह सामने आई एक और प्रेम कहानी, बांग्लादेश की महिला और राजस्थान का है युवक
social share
google news

Bangladeshi woman reached India for her Love: मोहब्बत की खातिर सरहद पार करके राजस्थान (rajasthan news) के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju In Pakistan) जैसा एक और मामला सामने आया है. लेकिन इस बार महिला बांग्लादेश और युवक राजस्थान के बीकानेर (bikaner news) का रहने वाला है. बांग्लादेश की रहने वाली सोनिया अख्तर प्यार की खातिर अपने एक साल के बेटे के साथ भारत पहुंच गई है.

बांग्लादेश से आई महिला सोनिया अख्तर का आरोप है कि मूल रूप से राजस्थान में बीकानेर के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी ने उनसे निकाह किया. फिर तीन साल तक वो बांग्लादेश में साथ रहे. लेकिन अब वो उसे छोड़कर भारत वापस आ गया है. उसने यह भी बताया कि सौरभ अब उसे अपने साथ रखने को राजी नहीं है और मामला पुलिस के पास है.

सौरभ ने बताई मामले की सच्चाई!

इस बीच ‘यूपी तक’ वेबसाइट ने सौरभ कांत तिवारी से खास बातचीत की है जिसमें उसने अपना पक्ष रखा है. सौरभ ने बताया कि, ‘वह 2017 से 2021 के बीच बांग्लादेश की एक कंपनी में डीजीएम पद पर तैनात थे, इसी दौरान वो सोनिया अख्तर के संपर्क में आए.’ उन्होंने बताया कि सोनिया से फोन और वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान नजदीकी बढ़ी थी. एक दिन सोनिया अख्तर के परिजन उसके फ्लैट पर आ गए और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के कागज पर साइन करवाया और निकाहनामा पर भी साइन करवाया.’

ADVERTISEMENT

दबाव में आकर सौरभ ने ढाका में खरीदा फ्लैट

सौरभ ने आरोप लगाया कि ‘यह एक तरीके का हनी ट्रैप है. निकाहनामा पर साइन करवाने के बाद सोनिया अख्तर और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे और पैसों की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने सोनिया के नाम पर बांग्लादेश के ढाका में एक फ्लैट भी खरीदा.’

सोनिया पर लगाया ये बड़ा आरोप

सौरभ कांत तिवारी ने आगे बताया कि, ‘सोनिया अख्तर और उसके परिजनों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. परिजनों ने एक करोड़ की मांग रखी जिसके बाद मैंने सोनिया से अलग होने का रास्ता चुना और बांग्लादेश कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई. अभी तलाक का केस बांग्लादेश कोर्ट में चल रहा है. इस बीच सानिया मुझे धमकियां देती रही. मेरे रिश्तेदारों को फोटोज भेज दिए और अब भारत में आकर मुझे अपने साथ रहने को कह रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं नोएडा में थानों का चक्कर लगा रहा हूं. मुझे कोई मदद नहीं मिल रही है. पुलिस सोनिया के पक्ष में बात कर रही है.’

ADVERTISEMENT

इनपुट: अरुण त्यागी की रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से अंजू ने “ये मेरा इंडिया” गाने पर रील बनाकर मनाया आजादी दिवस, वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT