सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश, आज इन जिलों में बंद का ऐलान
sukhdev singh gogamedi: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) को घर में घुसकर ताबड़तोड़ 4 गोलियां मार दी गईं. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद अब प्रदेश के […]
ADVERTISEMENT

sukhdev singh gogamedi: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) को घर में घुसकर ताबड़तोड़ 4 गोलियां मार दी गईं. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद अब प्रदेश के राजपूत समाज में आक्रोश हैं. कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन की खबरें भी सामने आ रही हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. वही, इस मामले के विरोध में आज कई जगह पर बंद भी रखा गया है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रदेश के कई हिस्सों में बंद का ऐलान का किया है. 6 दिसंबर को जोधपुर बंद का आह्वान किया गया है. सीकर में भी हत्या के विरोध में 6 दिसंबर को राजपूत समाज और सर्व समाज ने बंद बुलाया है.
जगह-जगह आक्रोश और नारेबाजी
इधर, धौलपुर में भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में युवा राजपूत सभा ने बंद का ऐलान किया है. इससे पहले 5 दिसंबर को कोटा में राजपूत समाज ने विरोध किया. राजपूत समाज के लोग कोटा सिटी एसपी ऑफिस कार्यालय पहुंचे. समाज के लोगों ने नारेबाजी कर हत्या का विरोध जताया जा रहा है.