भरतपुर रोडवेज ऑफिस में रासलीला रचाते पकड़े गए अधिकारी, दोनों मस्ती के मूड में दिखे...वीडियो वायरल!
भरतपुर रोडवेज के दो अधिकारियों का ऑफिस में रासलीला करते वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए एपीओ कर दिया गया है.

राजस्थान रोडवेज के दो सीनियर अधिकारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुरुष और एक महिला अधिकारी ऑफिस में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पुरुष अधिकारी वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं तो महिला अधिकारी उनके साथ मस्ती के मूड में दिख रही है.
जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में हलचल मच गई. इसके बाद दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से APO (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
इस पूरे वाकया के 2-3 छोटे-छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. दरअसल, यह मामला भरतपुर का है, जहां राजस्थान रोडवेज के भरतपुर डिपो में प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार और लोहागढ़ डिपो की प्रशासनिक अधिकारी गायत्री देवी अपने दफ्तर में साथ मौजूद थे. इस दौरान वह कुछ वीडियो बनाने लगते हैं. वायरल हुए फुटेज में दिख रहा है कि दोनों अधिकारी दफ्तर की गरिमा को दरकिनार करते हुए डांस कर रहे हैं और गाने गा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
एक वीडियो में सुनील कुमार गाना गाते हुए डांस कर रहे हैं, जबकि उनकी साथी अधिकारी गायत्री देवी उनका वीडियो बना रही हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में गायत्री देवी, सुनील कुमार को चुनरी पहनाकर तिलक लगा रही हैं और यहां तक कि उन्हें लिपस्टिक भी लगा रही हैं.
वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आया प्रशासन
दोनों अधिकारियों के वीडियो तेजी से वायरल हुए तो रोडवेज प्रशासन हरकत में आ गया. राजस्थान रोडवेज के उप सहायक महाप्रबंधक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 10 नवंबर को ही दोनों अधिकारियों एपीओ कर दिया. दोनों के खिलाफ विभागीय और प्रशासनिक जांच अभी भी जारी है.
वायरल वीडियो देखिए










