बीजेपी की उम्मीदवार सिद्धी कुमारी की 5 साल में ही हो गईं 111 करोड़ की संपत्ति, जानें कौन हैं ये?

राजस्थान तक

SIddhi kumari profile: राजस्थान के विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी 200 सीटों के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगभग स्पष्ट हो गई है. हालांकि नामांकन वापसी होने तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी. वहीं, प्रदेश की सियासत में पूर्व राजघरानों का भी दबदबा है. इस […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

SIddhi kumari profile: राजस्थान के विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी 200 सीटों के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगभग स्पष्ट हो गई है. हालांकि नामांकन वापसी होने तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी. वहीं, प्रदेश की सियासत में पूर्व राजघरानों का भी दबदबा है. इस भी पूर्व राजपरिवार के कई सदस्य उम्मीदवार हैं. इन्हीं में एक बीकानेर पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी उम्मीदवार सिद्धि कुमारी (siddhi kumari) हैं.

बीकानेर (bikaner news) के पूर्व राजघराने की सदस्य सिद्धि कुमारी ने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा. सिद्धी कुमारी के हलफनामे में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. पिछले 5 साल के दौरान संपत्ति में इतना इजाफा हुआ कि वह अरबपति बन गई. पूर्व राजपरिवारों में सिद्धि कुमारी ही एकमात्र ऐसी प्रत्याशी हैं, जो अरबपति हैं.

बता दें कि सिद्धि कुमारी बीकानेर के पूर्व राजघराने से हैं. उनके पिता नरेंद्र सिंह बहादुर बीकानेर के तत्कालीन महाराजा के पुत्र थे. वह बीकानेर पूर्व सीट से 2008, 2013 और 2018 में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. सिद्धि कुमारी ने बीकानेर से ही एमए तक पढ़ाई की है. वह लालगढ़ पैलेस में संग्रहालय की निदेशक हैं. सिद्धि कुमारी बीकानेर में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला विकास के क्षेत्र में काम करने का दावा करती हैं.

5 साल में करोड़पति से अरबपति बनीं सिद्धी कुमारी

नामांकन में दिए हलफनामे के मुताबिक सिद्धि कुमारी पिछले पांच सालों में करोड़पति से अरबपति बन गई हैं. 2018 के चुनावों में उनकी एफिडेविट के मुताबिक सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति 8.89 करोड़ रुपए थी. इस बार यानी 2023 में बढ़कर 1.11 अरब रुपए हो गई है. दरअसल, बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी के निधन के बाद उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी के नाम हुआ था. ये 80 करोड़ से ज्यादा की थी.

यह भी पढ़ें...

साल 2018 के हलफनामे के मुताबिक कुल संपत्ति 8 करोड़ 86 लाख 97 हजार 512 थी, जो इस बार बढ़कर 1 अरब 11 करोड़ 17 लाख 17 हजार 745 हो गई. इसी वजह से पिछले पांच साल में सिद्धि कुमारी की अचल संपत्ति 30 लाख से बढ़कर 85 करोड़ 75 लाख तक हो गई. जबकि वर्तमान में उनके पास 16 करोड़ 52 लाख की चल संपत्ति है, जो 2018 में 3 करोड़ 67 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़ेंः “मेरे भाग्य की लकीरों में सेंट्रल जेल लिखी थी” दिव्या मदेरणा ने क्यों कही ये बात? वीडियो हो रहा वायरल

    follow on google news