बीजेपी की तीसरी लिस्ट हो गई लीक! सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की ये सूची हो रही है वायरल
BJP candidate list: बीजेपी (bjp) की तीसरी लिस्ट को लेकर 1 नवंबर बुधवार की देर रात तक 70 सीटों पर मुहर लग गई. हालांकि इस दौरान चर्चा 76 सीटों को लेकर हुई, लेकिन 6 सीटों को लेकर पेंच फंसने के बाद लिस्ट भी जारी नहीं हुई. बता दें कि अब तक दो लिस्टट में कुल […]
ADVERTISEMENT

BJP candidate list: बीजेपी (bjp) की तीसरी लिस्ट को लेकर 1 नवंबर बुधवार की देर रात तक 70 सीटों पर मुहर लग गई. हालांकि इस दौरान चर्चा 76 सीटों को लेकर हुई, लेकिन 6 सीटों को लेकर पेंच फंसने के बाद लिस्ट भी जारी नहीं हुई. बता दें कि अब तक दो लिस्टट में कुल 124 प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी हो चुकी है. वहीं, बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने राजस्थान की शेष 76 सीटों पर चर्चा हुई. लेकिन लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई.
अब सोशल मीडिया पर बीजेपी की एक लिस्ट वायरल हो रही है. जिसे बीजेपी की फाइनल लिस्ट बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक लिस्ट आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से जारी नहीं की गई है. वहीं, सूत्रों की माने तों पार्टी अब 70 सीटों पर किसी सांसद या केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाएगी. साथ ही जिन 6 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी अध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व से बात करके फैसला लेंगे. फिलहाल राजस्थान के बीजेपी कोर ग्रुप प्रह्लाद जोशी के घर बैठक चल रही है.
यहा देखें पूरी सूची
बांसवाड़ाः धन सिंह रावत
सरदारपुरः महेंद्र सिंह राठौड़
जोधपुरः अतुल भंसाली
लोहावटः गजेन्द्र सिंह खींवसर
खाजूवालाः विश्वनाथ मेघवाल
गुड़ामालानीः केके विश्नोई
पचपदराः प्रकाश सिंह
मारवाड़ जंक्शनः कैसा राम चौधरी
ओसियांः भेराराम सियोल
जैसलमेरः छोटू सिंह भाटी
कोलायतः पूनम क़वर भाटी या देवी सिंह भाटी
सूरतगढ़- राम प्रताप या राजेन्द्र भादू
करणपुरः सुरेंद्र पाल टीटी
किशनपोलः ज्योति खंडेलवाल
विराटनगरः कुलदीप धनकड़
दौसाः शंकर शर्मा
डीडवानाः जितेंद्र सिंह जोधा
लाडनूंः करणी सिंह
खेतड़ीः धर्मपाल या दाताराम गुर्जर
हिण्डोलीः प्रभुलाल सैनी
बहरोड़ः डॉक्टर जसवंत यादव
सीकरः रतन जलधारी
खंडेलाः सुभाष मील
भीनमालः पूराराम
आदर्श नगरः रवि नेयर
किशनगढ़बासः रामहेत यादव
राजगढ़ः लक्ष्मणगढ़ से बनाराम मीणा
सरदारशहरः राजकुमार रिणवा
करौलीः दर्शन गुर्जर
सिकरायः विक्रम बंशीवाल
जमवारामगढ़ः महेंद्र पाल मीणा
भरतपुरः गिरधारी तिवाड़ी