सीएम ने की 3 नए जिलों की घोषणा, अब सुजानगढ़, मालपुरा और कुमाचन समेत प्रदेश में होंगे 53 जिले
CM Ashok Gehlot announced Three New District: सीएम अशोक गहलोत ने आज तीन नए जिलों की घोषणा कर दी है. इससे पहले सीएम ने 19 नए जिलों ऐलान किया था. अब तीन नए जिलों की घोषणा के बाद प्रदेश में कुल 53 जिले हो गए हैं. सीएम गहलोत ने आज सुजानगढ़, मालपुरा, और कुमाचन को […]
ADVERTISEMENT

CM Ashok Gehlot announced Three New District: सीएम अशोक गहलोत ने आज तीन नए जिलों की घोषणा कर दी है. इससे पहले सीएम ने 19 नए जिलों ऐलान किया था. अब तीन नए जिलों की घोषणा के बाद प्रदेश में कुल 53 जिले हो गए हैं. सीएम गहलोत ने आज सुजानगढ़, मालपुरा, और कुमाचन को जिला घोषित किया है.
बीते दिनों डीडवाना के मिर्धा स्टेडियम में सीएम गहलोत ने युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा भी की थी. इस दौरान सीएम ने कहा कि कहा कि आप लोग मांगते-मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा. मंच पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में नए जिले
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम गहलोत ने ट्टीट पर नए जिलों की जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे- 1. मालपुरा 2. सुजानगढ़ 3. कुचामन सिटी. अब 53 जिलों का होगा राजस्थान. आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा’
यह भी पढ़ें...
जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2023
नए जिले बनाने के दिए थे संकेत
सीएम ने 29 सितंबर को नए जिले बनाए जाने की ओर इशारा किया था. उन्होंने डीडवाना में कहा था कि जिला जितना छोटा होगा उतना उस जिले का विकास होगा. इस दौरान सीएम ने नए जिलों पर कहा कि अगर प्रदेश में संभावना हुई तो हम और नए जिले बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जितना छोटा जिला होगा उस जिले का विकास और प्रशासन तक आम जनता की पहुंच आसान होगी.
पहले हुई थी 19 जिलों की घोषणा
सीएम गहलोत ने अगस्त माह में रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्रदेश में 19 नए जिले बनाए थे. जिनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुमाचन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा हैं. अब प्रदेश में 3 नए सुजानगढ़, मालपुरा, और कुमाचन जिलों की घोषणा और कर दी गई है, ऐसे में अब प्रदेश में कुल 53 जिले होंगे.