तिजारा में CM योगी आदित्यनाथ ने पूछा- अगर कन्हैया लाल की हत्या UP में होती तो क्या होता?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तिजारा में CM योगी आदित्यनाथ बोले- अगर कन्हैया लाल की हत्या UP में होती तो क्या होता?
तिजारा में CM योगी आदित्यनाथ बोले- अगर कन्हैया लाल की हत्या UP में होती तो क्या होता?
social share
google news

CM Yogi in Tijara, Rajasthan: राजस्थान (rajasthan assembly election 2023) में चुनावी माहौल जबरदस्त होता जा रहा है. बुधवार को अलवर जिले के तिजारा में योगी बालकनाथ (yogi balaknath) के नामांकन के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) पहुंचे. योगी आदित्यनाथ यहां गहलोत सरकार पर जमकर बरसे. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कन्हैया लाल के परिवार को पांच लाख रुपए और गौ-तस्करों को 20-25 लाख रुपये क्यों दिए गए?
उन्होंने आगे कहा- कैसे हुई थी कन्हैया लाल की हत्या…आपको पता है. अगर वह घटना यूपी में होती तो क्या होता? आप जानते हैं?

सीएम योगी ने किया बुल्डोजर का जिक्र

सीएम योगी ने आगे कहा-यूपी में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं. महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं घटतीं. अगर ऐसा होता है तो बुल्डोजर अपना काम करता है.

ADVERTISEMENT

बजरंग बली का गदा है तालिबानियों का उपचार- योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि तालीबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है. देख रहे हैं न इस समय गाजा में इजरायल तालीबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. सटीक तरीके से बिल्कुल. सटीक निशाना मार मार कर कुचल रहा है. जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के साथ राष्ट्रवाद सामने आएगा. राजस्थान में तुष्टिकरण क्यों जारी है? इसे खत्म करना होगा और राष्ट्रवाद को सामने लाना होगा.

गौरतलब है कि अलवर जिले की हाईप्रोफइल बन चुकी तिजारा सीट (Tijara Assembly) से आज बीजेपी के प्रत्याशी बालकनाथ योगी (Balaknath Yogi) ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके नामाकंन के लिए खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आ रहे हैं. नामांकन के बाद तिजारा में बड़ी सभा का भी आयोजन रखा गया है. आखिर कौन है बालकनाथ योगी, जिनके नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: कौन हैं बालकनाथ योगी, जिनका नामांकन भरवाने खुद आ रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT