bhajanlal jatav Karauli-Dholpur Result: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की सेंधमारी, 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते भजनलाल

राजस्थान तक

bhajanlal jatav Karauli-Dholpur Result: करौली-धोलपुर से बीजेपी की ओर से इंदु देवी और कांग्रेस की तरफ से भजनलाल जाटव मैदान में थे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Karauli-Dholpur Lok Sabha Seat Results: करौली-धौलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी को कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने 98945 वोटों से हरा दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने भजनलाल जाटव को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया है. यह बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की बड़ी सेंधमारी है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार जाटव को 97 हजार 672 वोट से हराया था. 

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट होने  के कारण इस सीट पर एससी वोटर्स की संख्या ज्यादा है. एससी मतदाताओं की संख्या 405,105 और एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 262,868 है. यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 72,124 है. इसलिए यहां एससी, एसटी और मुस्लिम समुदाय प्रत्याशी चुनने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 

इस चुनाव में बीजेपी की ओर से इन्दू देवी (Indu Devi) और कांग्रेस की तरफ से भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. 

2024 के नतीजे

पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी इन्दू देवी 431066
कांग्रेस भजनलाल जाटव 530011
नोटा   7460 

 

यह भी पढ़ें...

क्या थे 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में करौली-धौलपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार जाटव को 97 हजार 672 वोट से हराया था. मनोज राजोरिया को  5,26,443 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के संजय कुमार जाटव को 4,28,761 वोट मिले थे. 2014 में मनोज राजौरिया ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी लक्खिराम बैरवा को हराया था.

पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी मनोज राजोरिया 5,26,443  
कांग्रेस संजय कुमार जाटव 4,28,761
नोटा   7,319

 

    follow on google news
    follow on whatsapp