Fact Check: सीपी जोशी को लेकर द्वंद में प्रिंटिग ऑपरेटर, जानें क्या है बैनर में लगी तस्वीर का पूरा सच

राहुल त्रिपाठी

Fact Check: सोशल मीडिया पर भाजपा के एक चुनावी प्रचार की तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर राजस्थान के सिरोही जिले की बताई जा रही है, तस्वीर में एक ऑटो पर भाजपा का बैनर लगा है. बैनर में सभी बड़े भाजपा नेताओं की तस्वीर लगी है. लेकिन इन तस्वीरों के बीच ऐसी एक तस्वीर […]

ADVERTISEMENT

Fact Check: सीपी जोशी को लेकर द्वंद में प्रिंटिग ऑपरेटर, जानें क्या है बैनर में लगी तस्वीर का पूरा सच
Fact Check: सीपी जोशी को लेकर द्वंद में प्रिंटिग ऑपरेटर, जानें क्या है बैनर में लगी तस्वीर का पूरा सच
social share
google news

Fact Check: सोशल मीडिया पर भाजपा के एक चुनावी प्रचार की तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर राजस्थान के सिरोही जिले की बताई जा रही है, तस्वीर में एक ऑटो पर भाजपा का बैनर लगा है. बैनर में सभी बड़े भाजपा नेताओं की तस्वीर लगी है. लेकिन इन तस्वीरों के बीच ऐसी एक तस्वीर लगी है, जिसके कारण बैनर की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. आइए इस फोटो की पूरी सच्चाई बताते हैं.

सोशल मीडिया पर भाजपा के एक नेता का चुनावी प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा में लगाये गए बैनर का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेता और राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी का फोटो लगा हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है कि यह फोटो सिरोही जिले के रेवदर विधानसभा से भाजपा नेता रमेश कोली का है.

रमेश कोली से जानी सच्चाई

सोशल मीडिया पर बैनर के वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने भाजपा नेता रमेश कोली से फोन पर बात कर इस पूरे मामले की हकीकत जानी. इस दौरान रमेश कोली ने बताया कि वो रेवदर विधानसभा के रानाडी गांव के रहने वाले हैं. उन्हें रेवदर विधानसभा में बूथ से बूथ जन सम्पर्क अभियान के सह-सयोंजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी संदर्भ में शुक्रवार सुबह 3 ऑटो रिक्शा किराये पर लेकर उन पर प्रचार के लिए बैनर लगवाकर वो अन्य काम में व्यस्त हो गए थे.

यह भी पढ़ें...

प्रेस ऑपरेटर ने मानी गलती

कुछ देर बाद जब उन्हें पता चला की ऑटो रिक्शा पर लगे बैनर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह कांग्रेस नेता और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का फोटो गलती से छप गया है. तो उन्होंने तुरंत प्रेस ऑपरेटर से इसकी जानकारी चाही. भाजपा नेता रमेश कोली ने बताया की प्रेस ऑपरेटर ने प्रिंटिग में हुई अपनी गलती को मानते हुए दोबारा नए बैनर प्रिंट कर दिए.

महज 10 मिनट में गलती को सुधारा

भाजपा नेता रमेश कोली ने बताया कि यह मानवीय त्रुटी से जिसे महज 10 मिनट में सुधार लिया गया था. लेकिन कुछ साजिशकर्ताओं ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि यह एक मानवीय त्रुटी है. गलती से फ्लेक्स प्रिंटिग ऑपरेटर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह कांग्रेस नेता और राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी का फोटो बैनर पर प्रिंट हो गया है. फ्लेक्स ऑपरेटर ने अपनी गलती मान ली है और दोबारा नए बैनर छाप दिए हैं. वायरल फोटो में किया जा रहा दावा सच है.

Bhilwara: सीपी जोशी बोले- गहलोत दे रहे अपराधियों को बढ़ावा, थानेदार-एसपी जिम्मेदार

    follow on google news
    follow on whatsapp