गर्ल टॉयलेट में कैमरा और....जयपुर के प्रिंसिपल मश्कूर अली और हाथरस के प्रोफेसर रजनीश की हरकतें एक जैसी

News Tak Desk

Jaipur News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से और राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक जैसी खबरें आई हैं. जयपुर में महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज के प्रिंसिपल मश्कूल अली पर लड़कियों ने ऐसे आरोप लगाए कि आप सन्न रह जाएंगे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Jaipur News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से और राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक जैसी खबरें आई हैं. जयपुर में महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज के प्रिंसिपल मश्कूल अली पर लड़कियों ने ऐसे आरोप लगाए कि आप सन्न रह जाएंगे. वहीं यूपी के हाथरस में डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश की हरकतें तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. रजनीश की तस्वीरें बयां कर रही हैं कि वे लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करते साफ देखे जा रहे हैं. 

सबसे पहले हम यूपी के हाथरस के रजनीश की कहानी आपको बता रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं. इसमें लड़कियों के साथ एक शख्स अश्लील हरकतें करते देखा जा रहा है. इसके बाद तो बवाल मच गया. पिता चला कि वीडियो में अश्लील हरकतें करने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर है. आरोप है कि प्रोफेसर पिछले 20 सालों से डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का शोषण कर रहा है. 

एग्जाम में पास कराने, सरकारी नौकरी चुटकियों में दिलवाने के नाम पर चीफ प्रॉक्टर ने लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें की. इन हरकतों को चुपके से मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया फिर इसे वायरल करने की धमकी देकर चीफ प्रॉक्टर ने इन लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया. लड़कियां डर के मारे, मजबूरीवश ये सब सहती रहीं.  

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि किसी ने चीफ प्रॉक्टर रजनीश की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग समेत यूपी के बड़े पुलिस अधिकारियों से की थी और  20 फोटो भी भेजे थे जिसमें रजनीश छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहा था. तस्वीरें वायरल होने के बाद आरोपी प्रोफेसर फरार है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

जयपुर में प्रिंसिपल मश्कूर अली ने हद कर दी...

जयपुर पॉलिटेक्नीक की लड़कियों ने प्रिंसिंपल सैयद मश्कूर अली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रिंसिपल की हरकतें सीमाएं लांघ गईं. कुछ लड़कियां लोक-लाज के भय से सब कुछ सहती रहीं पर कुछ ने आरोपी प्रिंसिपल को एक्सपोज कर सबके सामने लाने की ठान ली. लड़कियों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने लाइब्रेरी में हिडेट कैमरा लगा रहा है. इससे वो अपने ऑफिस में बैठकर लड़कियों को देखता रहता है. इसके बाद वो उन्हें अपने चैंबर में बुलाता है और अश्लील हरकतें करता है. 

वॉशरुम में कैमरे भी? 

 लड़कियों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने वॉशरुम में हिडेन कैमरे लगाया था. लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल कर दुष्कर्म भी करता था. 11 मार्च को आरोपी को डिटेन किया गया था, छात्राओं के 164 के बयान दर्ज होने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी प्रिंसिपल  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता और उनसे जबरदस्ती बात करने की कोशिश में उन्हें मैसेज करता रहता था. इसे छात्राएं काफी परेशान थीं. कुछ छात्राओं ने वॉशरूम में हिडेन कैमरे से वीडियो बनाने की भी बात बताई है. अगर जांच में इसकी पुष्टि होती है तो आईटी एक्ट में भी मश्कूल अली पर कार्रवाई की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें:  

फर्स्ट नाइट में दूल्हा-दुल्हन की मौत पर आया एक अपडेट, चाची ने बताई अलग कहानी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp