जयपुर में सनकी देवर ने भाभी के पेट में 5 बार किया चाकूओं से वार..कत्ल के बाद भागने लगा तो कुत्तों ने रास्ता रोका, दिलाई गिरफ्तारी

जयपुर के शास्त्री नगर में अनिल नाम के युवक ने अपनी विधवा भाभी पूनम की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों के बीच मामूली बहस हुई थी. कत्ल के बाद भाग रहे अनिल को कुत्तों ने घेर लिया, जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

jaipur
jaipur
social share
google news

Jaipur: जयपुर के शास्त्री नगर में एक सनकी युवक ने अपनी ही विधवा भाभी की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी. हमला इतनी जल्दी में किया गया कि महिला को अपनी जान बचाने का मौका भी नहीं मिला. हत्या करने के बाद जब आरोपी भागने लगा, तो उसे गली के कुत्तों ने घेर लिया, जिसकी मदद से पुलिस उसे पकड़ पाई.

काम से लौटते समय हुआ हमला 

यह घटना शास्त्री नगर की प्रेम बस्ती में शाम के समय हुई. 32 साल की पूनम काम खत्म करके अपने घर लौट रही थी. तभी रास्ते में उसे रिश्ते में देवर लगने वाला अनिल मिला. दोनों के बीच किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हुई. गुस्सा इतना बढ़ गया कि अनिल ने चाकू निकाला और पूनम पर एक के बाद करीब 5 बार वार कर दिए. पूनम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.

कुत्तों ने भागने नहीं दिया

खून करने के बाद अनिल वहां से पैदल ही भागने की कोशिश कर रहा था. तभी वहां मौजूद कुत्तों ने उसे देख लिया और जोर-जोर से भौंकते हुए उसे चारों तरफ से घेर लिया. कुत्तों के शोर और घेराबंदी की वजह से वह भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें...

दो बच्चों की मां थी पूनम

पुलिस ने बताया कि पूनम के पति की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी थी. वह मेहनत-मजदूरी करके अपने दो बेटों को पाल रही थी. पुलिस अब आरोपी अनिल से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने इतनी बड़ी वारदात क्यों की. घटनास्थल से पुलिस ने सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में बवाल: डूंगरी बांध के विरोध में उग्र हुए ग्रामीण, पुलिस पर भयंकर पथराव और ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

    follow on google news