जैसलमेर पोर्न कांड पार्ट- 2: कार वाली युवती दौसा भी गई, वहां भी लोगों के बीच शूट कर लिया डर्टी Video !

News Tak Desk

jaisalmer porn case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती अपने फ्रेंड के साथ घूम-घूमकर स्थानीय लोगों के साथ शूट करती थी गंदे वीडियो...फिर पोर्न साइट्स पर बेचती थी. हुए चौंकाने वाले खुलासे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: सोशल मीडिया.
social share
google news

राजस्थान में इस समय एक पोर्न वीडियो (Porn video viral in rajasthan) जमकर वायरल हो रहा है. जैसलमेर के हर गली-नुक्कड़, चाय की थड़ी पर इस वीडियो की चर्चा करते लोग देखे जा रहे हैं. वजह है इस वीडियो का जैसलमेर से कनेक्शन. वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि तनोट थाने की पुलिस को सोशल मीडिया पर निर्देश जारी करना पड़ा. 

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी पैनी नजर है. यदि वीडियो कोई शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल ये है कि इस वीडियो से राजस्थान और खासकर जैसलमेर में इतनी हाय-तौबा क्यों मची है? 

जैसलमेर के बुजुर्ग को किया पोर्न वीडियो में शामिल

दरअसल इस डर्टी वीडियो में जैसलमेर (Jaisalmer porn case) में बकरी चरा रहे एक बुजुर्ग (Elder abuse in porn) को शामिल किया गया है. जब वीडियो वायरल हुआ तो बुजुर्ग के बेटे ने तनोट थाने में केस दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस ने कार वाली युवती और उसके साथी युवक को खोजना शुरू किया. वीडियो में बोले गए उनके लोकेशन और दूसरे एविडेंस के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची. 

यह भी पढ़ें...

एक फ्लैट से पकड़ी गई पोर्न वाली इंजीनियर 

इधर पुलिस यूपी के नोएड स्थित एक फ्लैट पर पहुंची जहां युवती और उसके साथी युवक को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया. पता चला कि युवती उत्तर प्रदेश के ललितपुर थाना इलाके की रहने वाली है. वहीं उसका साथी शनु कुमार वैशाली बिहार का रहने वाला है. 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऐसा क्यों करना पड़ा 

पूछताछ में पता चला कि युवती सॉफ्ट वेयर इंजीनियर (Female engineer porn racket) है. पैसों की चाहत और बड़े शौक ने उसे पोर्न इंडस्ट्रीज में आने को मजबूर किया. इस काम में उसके साथ शानु कुमार ने मदद की. दोनों थाईलैंड गए थे. वहां भी अलग-अलग स्थानों पर पुरूषों के साथ युवती ने बिना कपड़ों  अश्लील हरकत की, जिसे उसके साथ शानु ने कैमरे में कैद किया. फिर इस वीडियो में आवाज का डिजिटल फिल्टर लगाकर युवती का चेहरा ब्लर कर पोर्न साइट्स को बेच दिया. इससे लाखों रुपए मिले. 

युवक-युवती ने इस बार राजस्थान को किया टारगेट 

इस बार दोनों कार से राजस्थान भ्रमण पर निकल पड़े. यहां कभी युवती कार में अगली सीट पर निर्वस्त्र बैठ जाती तो कभी कम कपड़ों में. सुनसान रास्ते में जाते हुए किसी को रोकती. उन्हें बिना बिना कपड़ों के खुद को दिखाकर अश्लील बातें करती और फिर उनकी हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड कराती. 

युवती ने यही काम जैसलमेर और दौसा में भी किया 

युवती और युवक जैसलमेर गए. वहां रेतीले धोरों के बीच एक बकरी चराने वाले बुजुर्ग (65-70 साल) को देख उसने उसे पास बुलाया. कार का शीशा नीचे होते ही बुजुर्ग ने देखा कि अगली सीट पर एक युवती बिना कपड़ों के बैठी हुई है. युवती उससे अश्लील बातें करने लग जाता है. कुछ देर में वो बुजुर्ग को अपने हुस्न के जाल में फंसकर जो हरकतें कराती है उसे कैमरे में कैद कर लेती है. 

युवती ने अपना चेहरा ब्लर किया बुजुर्ग का नहीं

युवती अपना चेहरा तो ब्लर का देती है पर बुजुर्ग का नहीं. फिर वीडियो को पोर्न साइट्स पर बेच देती है जहां से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है. बताया जा रहा है कि इससे पहले ये युवक-युवती जैसलमेर के हंटेड प्लेस कुलधरा और सैंड्यून में भी जाकर ऐसी अश्लील हरकतें की और उसे रिकॉर्ड भी किया. 

दौसा भी गया था कपल 

एक वीडियो और वायरल हो रहा है. ये वीडियो दौसा का बताया जा रहा है. वीडियो में युवती एक लड़के को बुलाकर उससे रास्ते और लोकेशन को लेकर सवाल पूछ रही है. फिर अचानक अपने कपड़े उतारकर उसके साथ अश्लील बातें करने लग जाती है. युवक भी उसके झांसे में आकर अश्लील कृत्य में भागीदार बन जाता है. हालांकि इस वीडियो में युवती के साथ उस इलाके के लोकर युवक का चेहरा ब्लर किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि ये युवक-युवती दिल्ली लौटते समय दौसा और नागौर गया था. हालांकि न्यूज तक इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

इस हरकत से जैसलमेर है भारी रोष 

युवती और उसके साथ युवक के इस डर्टी एक्ट से जैसलमेर में काफी रोष है. विश्व विख्यात टूरिस्ट प्लेस पर गंदी हरकत कर इसे इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है. इससे इस ऐतिहासक स्वर्ण नगरी के साख पर धब्बा लग रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

जैसलमेर पोर्न कांड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर गर्ल ने बुजुर्ग के साथ किया गंदा काम, इस रैकेट की कहानी चौंकाने वाली
 

    follow on google news
    follow on whatsapp