झालावाड़: ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर दो हिस्सों में बंटा था ट्रक, ऊपर तरबूज और नीचे ये जीव
Jhalawar News: ‘पुष्पा’ फिल्म तो आपने देखी ही होगी. ट्रक में ऊपर दूध और नीचे चंदन की लकड़ियां. कुछ ऐसा ही नजारा झालावाड़ में पुलिस को देखने को मिला. ट्रक को ऐसे सेट किया गया था कि वो दो हिस्सों में बंटा था. ऊपर तरबूज लगे हुए थे और नीचे बोरे की तरह ढूंस-ढूंसकर गोवंश […]
ADVERTISEMENT
Jhalawar News: ‘पुष्पा’ फिल्म तो आपने देखी ही होगी. ट्रक में ऊपर दूध और नीचे चंदन की लकड़ियां. कुछ ऐसा ही नजारा झालावाड़ में पुलिस को देखने को मिला. ट्रक को ऐसे सेट किया गया था कि वो दो हिस्सों में बंटा था. ऊपर तरबूज लगे हुए थे और नीचे बोरे की तरह ढूंस-ढूंसकर गोवंश भरे हुए थे.
झालावाड़ में एक ट्रक पकड़े जाने के बाद जब उसकी सघन तलाशी ली गई तो नजारा चौंकाने वाला था. नजारा देख रौंगटे खड़े हो गए. इधर पुलिस ने जैसे ही उनकी असलियत को जान लिया, ट्रक चालक और क्लीनर मौके से भाग खड़े हुए. ट्रक से 25 गोवंश को मुक्त कराया गया.
मंडावर पुलिस और गो पुत्र सेना को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के नंबर वाला ट्रक गुजर रहा है. उसके बाद मंडावर पुलिस और गोपुत्र सेना ने नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया. इसी दौरान ट्रक में बैठे तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए. साथ ही गोवंश तस्करी के भी नए-नए जुगाड़ देखने को मिले.
ADVERTISEMENT
ट्रक को 2 हिस्से में बांटा गया था. ऊपर में तरबूज रखे गए ताकि किसी को शक ना हो. सभी गोवंश को ट्रक से मुक्त कराकर श्री कृष्ण गोशाला भिजवाया गया, जहां इनकी देखभाल की जाएगी. साथ ही ट्रक के अंदर दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT