3 किलो सोना और 15 किलो चांदी, जानें वसुंधरा राजे के पास कुल कितनी संपत्ति है?
Vasundhara Raje Net Worth: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शनिवार को झालरापाटन से विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति को लेकर भी जानकारी साझा की है. 2018 के चुनाव के समय उनके पास 4 […]
ADVERTISEMENT
Vasundhara Raje Net Worth: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शनिवार को झालरापाटन से विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति को लेकर भी जानकारी साझा की है. 2018 के चुनाव के समय उनके पास 4 करोड़ 54 लाख रुपये की संपत्ति थी जो अब बढ़कर 5 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई है.
वसुंधरा राजे ने हलफनामे में बताया कि उनके पास 3 किलो 179 ग्राम सोने के गहने हैं जिसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा उनके पास 15 किलो चांदी के आभूषण और बर्तन हैं जिनका कुल मूल्य 11 लाख 19 हजार रुपये है.
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती @VasundharaBJP ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री श्री @JoshiPralhad सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
इस दौरान जनता-जनार्दन की बड़ी संख्या में… pic.twitter.com/6RVjzVBY3I
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 4, 2023
वसुंधरा राजे के पास कोई वाहन नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास किसी तरह का कोई वाहन और कार नहीं है. उन पर किसी तरह का कोई कर्ज भी नहीं है. पिछले चुनाव में उनपर 5 लाख रुपये का कर्ज था जो अब नहीं रहा.
ADVERTISEMENT
नामांकन से पहले मंदिर में जाकर की पूजा
नामांकन से पहले वसुंधरा राजे ने राड़ी के बालाजी मंदिर में जाकर पूजा की. इसके बाद वह पूजा के लिए मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर में भी गईं. फिर 1:30 बजे नामांकन पर्चा भरने के लिए रवाना हो गईं. शनिवार को राजे के नामांकन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: ताजा सर्वे में किसकी हो गई बल्ले-बल्ले और किसके उड़ गए होश, कहां कौन हार रहा ये सब जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT