आधी रात लड़की से मिलने पहुंचा शादीशुदा प्रेमी, कुत्ते ने बिगाड़ा खेल तो सामने आया कूलर वाला वीडियो
Lover hides in cooler viral video : एक प्रेमी-प्रेमिका के मिलने का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़की ने प्रेमी को आधी रात घर बुलाया लेकिन डॉगी ने सारा प्लान फेल कर दिया.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

वीडियो में एक महिला राजस्थानी भाषा में बोल रही है.

वीडियो देखने से पता चलता है कि युवक शादीशुदा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी को आधी रात घर बुलाया और कूलर के अंदर छिपा दिया, लेकिन उसका ये 'छुपा प्यार' ज्यादा देर नहीं छुप सका, क्योंकि गली के कुत्ते ने सब कुछ बिगाड़ दिया.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के किसी शहर का है, हालांकि लोकेशन का पता नहीं चल पाया है. घटना के अनुसार, प्रेमी रात को चुपचाप प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. लड़की ने किसी को भनक न लगे, इसलिए उसे कमरे में रखे एयर कूलर के अंदर छिपा दिया.
लेकिन जैसे ही प्रेमी घर में घुसा, गली के कुत्ते भौंकने लगे और घरवालों को आहट हो गई. उन्हें शक हुआ कि घर में कोई घुसपैठ कर रहा है. जब परिवार के लोग जागे और तलाशी शुरू की, तो उन्हें शक हुआ कि लड़की कुछ छिपा रही है. फिर जब उन्होंने कूलर के अंदर देखा, तो वहां से प्रेमी निकला.
यह भी पढ़ें...
वीडियो में घर की महिला राजस्थानी भाषा में प्रेमी को डांटते हुए कहती नजर आती है कि, "तेरी बीवी तुझे ढूंढ रही है, तू यहां क्या कर रहा है?" इससे पता चलता है कि युवक पहले से शादीशुदा है. वीडियो में परिवार वाले दोनों को फटकारते नजर आते हैं.
इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ लड़की की चालाकी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस 'कूलर लव स्टोरी' को फिल्मी सीन बता रहे हैं.
देखें वीडियो