Manju sharma Jaipur Result: जयपुर में 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीती बीजेपी, खाचरियावास के लिए अब संकट!
Jaipur Lok Sabha Seat Results: जयपुर शहर लोकसभा सीट के नतीजों ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा की जीत के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास की हार के बाद उनके राजनैतिक करियर पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT

Jaipur Lok Sabha Seat Results: जयपुर शहर लोकसभा सीट के नतीजों ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा की जीत के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास की हार के बाद उनके राजनैतिक करियर पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता नजर आ रहा है.
बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा को 3 लाख 31 हजार 767 वोटों से जीत मिली है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को बुरी हार झेलनी पड़ी है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन परिणाम कांग्रेस के विपरीत आए हैं. इस हार के साथ कांग्रेस जयपुर सीट से हार की हैट्रिक बना चुकी है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में रामचरण बोहरा ने कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 4 लाख 30 हजार 626 वोट से हराया था.
2024 के नतीजे
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | मंजू शर्मा | 886850 |
कांग्रेस | प्रताप सिंह खाचरियावास | 555083 |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में जयपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 4 लाख 30 हजार 626 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. को रामचरण बोहरा को 9,24,065 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के ज्योति खंडेलवाल को 4,93,439 वोट मिले थे. 2014 में रामचरण बोहरा ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश जोशी को हराया था.