Mannalal Rawat Udaipur Election Result 2024: बीजेपी के मन्नालाल रावत ने ढाई लाख से ज्यादा के अंतर से कांग्रेस के ताराचंद को हराया

राजस्थान तक

Mannalal Rawat Udaipur lok Sabha Chunav Result 2024 declared : राजस्थान की 25 सीटों में से उदयपुर लोकसभा का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें बीजेपी के मन्नालाल रावत ने जीत दर्ज की है. उन्हें 7 लाख 38 हजार 286 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

Udaipur Election Result 2024 declared : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का परिणाम आ गया है. यहां 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन और 14 सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 2 लाख 61 हजार 608 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के ताराचंद मीणा को हरा दिया है. मन्नालाल रावत को जहां 738286 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर रहे तारचंद मीणा को 476678 व

गौरतलब है कि इस सीट पर 2019 में बीजेपी के अर्जुन लाल मीणा ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रघुवीर मीणा को हरा दिया था. वर्ष 2014 में भी ये सीट बीजेपी के हाथों में थी. 

2024 के नतीजे

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी मन्नालाल रावत 738286
कांग्रेस ताराचंद मीना 476678
नोटा --- 22948

क्या थे 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में उदयपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुनलाल मीना ने कांग्रेस के रघुवीर मीना  को 4 लाख 37 हजार 917 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. बीजेपी के अर्जुनलाल मीना को  8,71,548 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के  रघुवीर मीना को  4,33,631 वोट मिले थे. 2014 में  बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर मीणा को हराया था.

यह भी पढ़ें...

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी अर्जुन लाल मीणा 8,71,548
कांग्रेस रघुवीर मीणा 4,33,631 
नोटा --- 28,179

यह भी पढ़ें: 

axis My India exit poll for rajasthan 2024: राजस्थान में कौन किस सीट पर मार रहा बाजी, देखें 25 सीटों की फुल लिस्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp