Nagaur: ‘बकरी के बाद भेड़ के साथ भी कुकर्म’, पार हुई मानवता की सभी हदें! जांच में जुटी पुलिस

Kesh Ram

Nagaur: नागौर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दिनों दिन लगातार बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. हवस के अंधे अज्ञात शख्स भेड़ बकरियों के साथ दुष्कर्म करने लगा.

ADVERTISEMENT

Nagaur: 'बकरी के बाद भेड़ के साथ भी कुकर्म', पार हुई मानवता की सभी हदें! जांच में जुटी पुलिस
Nagaur: 'बकरी के बाद भेड़ के साथ भी कुकर्म', पार हुई मानवता की सभी हदें! जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Nagaur: नागौर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दिनों दिन लगातार बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. हवस के अंधे अज्ञात शख्स भेड़ बकरियों के साथ दुष्कर्म करने लगा. पिछले 10 दिनों पहले अज्ञात शख्स ने एक बकरी को अपनी हवस का शिकार बनाया. बकरी की मौत हो गई. पहले बकरी के मालिक ने पांचौड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिस पर आरोपी का हौसला बुलंद हुआ और आरोपी ने रात्रि के समय भेड़ के साथ दुष्कर्म कर दिया. भेड़ मालिक ने पांचौड़ी थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पूरा मामला नागौर के खींवसर उपखंड के पांचौड़ी थाना इलाके का है. पांचौड़ी थाना इलाके के ग्राम पंचायत माडपुरा के ग्राम शिवपुरा में इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. अज्ञात शख्स ने शिवपुरा गांव के हरजीराम जाट के घर के पीछे बाड़े में भेड़ के साथ दुष्कर्म किया है.

पशुपालक ने दर्ज करवाया केस

पशुपालक हरजीराम ने बताया की भेड़ बकरियों की सुरक्षा के लिए घर के पीछे बनाए गए बाड़े में देर रात एक भेड़ को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुराकर पीछे गड्ढे में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया है, हरजीराम ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो अपनी भेड़ को ढूंढता हुआ घर से बाहर निकाला तो गड्ढे में देखा कि वहां उसकी पालतू भेड़ दिखाई दी. भेड़ के गुप्तांग पर खून लगा दिखाई दिया उसके बाद उसके साथ कुकर्म करने का अंदेशा लगा.

यह भी पढ़ें...

10 दिन पहले बकरी के साथ हुआ था कुकर्म

पशुपालक ने पांचौड़ी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भेड़ के साथ कुकर्म करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पशुपालक ने बताया कि 10 दिन पहले शिवपुर गांव के चैन सिंह की बकरी के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया, जिसके कारण बकरी की मौत हो गई. चैन सिंह भाटी ने पांचौड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण ऐसे लोगों ने फिर ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया. जब पशुपालक की रिपोर्ट पर पांचौड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भेड़ का मेडिकल मुआवना करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी ने घटनास्थल का किया मुआयना

पांचौड़ी थाना, SHO राजमल कुमावत ने बताया कि हमारे पास भेड़ बकरियों के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. मैंने मौके पर जाकर भेड़ को देखा है. पशुपालक की रिपोर्ट पर भेड़ का मेडिकल भी करवाया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्दी हम आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp