आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर ओवैसी बोले- गौ रक्षा के नाम पर हो रहा आतंकवाद, ये संघ की पैदावार
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर आतंकवाद फैलाया जा रहा है और ये सभी लोग आरएसएस की पैदावार हैं. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमें हमारी पार्टी के संगठन को राजस्थान ने मजबूत करना है. चुनाव […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर आतंकवाद फैलाया जा रहा है और ये सभी लोग आरएसएस की पैदावार हैं. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमें हमारी पार्टी के संगठन को राजस्थान ने मजबूत करना है. चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि कांग्रेस को उनकी गलतियों की वजह से नुकसान हो रहा है. विचारधारा में समझौता और आपसी लड़ाई से जूझ रही कांग्रेस पार्टी में वो दमखम नहीं रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इतने अहंकार में डूबे हैं कि वह गर्दन झुका कर नीचे देखना नहीं चाहते. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जिले का नाम बदलने को लेकर औवेसी ने कहा कि नाम क्यों बदल रहे हैं. वहां पर पीने के पानी और रोड़ की समस्या है.
भरतपुर के जुनैद और नासिर की हत्या के मामले को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री को पहले उन पीड़ित परिवार से मिलकर बात करनी चाहिए थी. हमारे बार-बार बोलने के बाद मुख्यमंत्री जुनैद व नासिर के घर गए. कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर गहलोत सरकार ने 50 लाख रुपए व एक नौकरी दी. वहीं, भरतपुर में नासिर और जुनैद को 15 लाख रुपए सरकार की 3 स्कीम के तहत दे रहे हैं. ये भेदभाव आप क्यों कर रहे हैं? आखिर मरने वाला तो इंसान ही है.
औवेसी ने कहा कि भरतपुर के जुनैद व नासिर की हत्या में जितने लोगों का नाम आया, उन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. आपके प्रदेश में किडनैप करके मारकर मार देते हैं तो आप आप कुछ हरकत ही नहीं कर रहे हैं. अशोक गहलोत की सरकार इस मामले में बिल्कुल भी सीरियस नहीं है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर ओवैसी ने कहा कि यह लोग गौ रक्षा के नाम पर आतंकवाद हत्या कर रहे हैं. संघ परिवार के लिए मोनू डार्लिंग बना हुआ है. हो सकता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से टिकट मिलेगा और पीएम मोदी के लिए वोट मांगेगा.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी पर भी ओवैसी ने बोला हमला
महाराष्ट्र और नागालैंड में एनसीपी के समर्थन को लेकर ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी देश में घूमे सेकुलरिज्म को लेकर देश और विदेश में बोले, लेकिन यह कौन सी पॉलिटिक्स ऑफ कन्वीनियंस है, जो हमे बेवकूफ बना रहे हैं. नागालैंड में तो आप बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं और 2024 में आप नरेंद्र मोदी को हराएंगे? इससे साफ जाहिर है कि भीतर से सभी मिले हुए हैं. हमारा 2012 के बाद से कांग्रेस में कोई रिश्ता नहीं है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह ओपन चुनाव है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT