राहुल गांधी की फिसली जुबान, कांग्रेस शासित राजस्थान और CG को लेकर बोले- जा रही सरकार

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi's slip of tongue regarding Rajasthan elections: कांग्रेस शासित राजस्थान और CG को लेकर फिसली राहुल गांधी की जुबान, बोले- जा
Rahul Gandhi's slip of tongue regarding Rajasthan elections: कांग्रेस शासित राजस्थान और CG को लेकर फिसली राहुल गांधी की जुबान, बोले- जा
social share
google news

Rahul Gandhi’s slip of tongue regarding Rajasthan elections: राजस्थान (rajasthan election 2023), मध्य प्रदेश (madhya pradesh election 2023) और छत्तीगसढ़ (chhattisgarh election 2023) में चुनाव की घोषणा के साथ ही राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो सोमवार को कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें राहुल गांधी पांच राज्यों में चुनाव बोलते हुए अपना दावा पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan assembly election 2023: 23 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

इसी दौरान वे बोल जाते हैं- ‘एक इनका OBC चीफ मिनिस्टर है…तो मध्य प्रदेश में उनकी सरकार जा रही है. राजस्थान में भी सरकार जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी जा रही है. तेलंगाना में जा रही है.’

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने फिर सुधारा

इस बयान के तुरंत बाद राहुल गांधी को ये अभाष हो गया कि उन्होंने गलत बोल दिया. फिर वे बोले- ‘सॉरी उल्टा बोल दिया’. वीडियो के इस अंश को भाजपा ने सेव कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और काफी चर्चा में है.

राजस्थान के लिए राहुल ने कहा था- कांटे की टक्कर

इससे पहले राहुल गांधी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं. हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश जीत रहे हैं. छत्तीसगढ़ भी निश्चित रूप से जीत रहे हैं. राजस्थान में हम जीत के बहुत करीब हैं. इसके बाद ये चर्चा होने लगी कि राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर को स्वीकारा है.

ADVERTISEMENT

इधर गहलोत बोले- गहलोत बोले- MP-CG से आगे निकलेंगे

राहुल गांधी के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था- ‘राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में टक्कर है. जीत जाएंगे लेकिन हम उनकी भावना और कमेंट को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हैं. उन्होंने हमें चुनौती दे दी है. हम सब मिलकर यह बताएंगे कि हम छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से पीछे नहीं रहेंगे. जनता पर हमें विश्वास है. हम एमपी और छत्तीसगढ़ से आगे निकलेंगे.’

ADVERTISEMENT

गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट और कही ये बात

इधर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ये वीडियो ट्वीट कर कहा- ‘राहुल गांधी ने आख़िर सच कह दिया…’

यह भी पढ़ें:

राजस्थान की जीत पर राहुल को संशय? गहलोत उनके बयान को मान रहे चुनौती

राजस्थान: कांग्रेस की जीत पर राहुल का बयान, गहलोत बोले- MP-CG से आगे निकलेंगे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT