लाइव

राजस्थान के आज के मुख्य समाचार 14 अगस्त 2024 LIVE: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से राजस्थान में उबाल, सड़कों पर निकले लोग

राजस्थान तक

राजस्थान के आज के मुख्य समाचार 14 अगस्त 2024 LIVE: राजस्थान के फतेहपुर शेखाावाटी (Fatehpur Shekhawati) में सर्व हिन्दू समाज की ओर से बांग्लादेश (bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संपूर्ण बाजार बंद किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपनी दुकानों के शटर डाउन करके सड़कों पर निकल गए. इस दौरान लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान के आज के मुख्य समाचार 14 अगस्त 2024 LIVE: राजस्थान के फतेहपुर शेखाावाटी (Fatehpur Shekhawati) में सर्व हिन्दू समाज की ओर से बांग्लादेश (bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में संपूर्ण बाजार बंद किया गया. फतेहपुर के बावड़ी गेट बस स्टेण्ड,आशाराम मन्दिर होते हुए मुख्य बाजार तक संतों के सानिध्य में लोगों ने रैली निकाली. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपनी दुकानों के शटर डाउन करके सड़कों पर निकल गए. इस दौरान लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. बंद के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के कोतवाली पुलिस ने शहर में जगह-जगह पुलिस जाप्ता भी तैनात किया था.    

राजस्थान की राजनीति, क्राइम और मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव में जुड़े रहिए.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:56 PM • 14 Aug 2024

    Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले 3-4 दिन इन हिस्सों में आफत लाएगी बारिश

    Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक आज भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र अवस्थित है और सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है. मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर गुजर रही है. इस सिस्टम के प्रभाव से 14-15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है.

  • 07:50 PM • 14 Aug 2024

    Rajasthan Politics: दिल्ली में सचिन पायलट की ये तस्वीर बनी चर्चा का विषय

    Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस की सियासत में इस साल काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीटों पर जीत के बाद पार्टी का मनोबल ऊंचा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट के बीच अदावत की अटकलें कहीं ना कहीं सुनाई दे ही जाती है. पायलट के भविष्य को लेकर चर्चाएं भी सुनी जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा दिखा दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान. इस बैठक में पार्टी के महासचिव, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष मौजूद थे. खास बात यह थी कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास पहली कतार में सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी बैठे दिखाए दिए. पार्टी मीटिंग के दौरान अग्रणी पंक्ति में राहुल गांधी और पायलट के साथ नजर आने वाली इस तस्वीर को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं भी हो रही हैं.

  • 07:39 PM • 14 Aug 2024

    Barmer: रात को लापता हुई लड़की और फिर सुबह सामने आई ये हकीकत

    Barmer: राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जब यह वारदात हुई तब नाबालिग शौच के लिए गई थी. तभी दो युवक बोलरो गाड़ी में आए और उसे अगवा कर सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसके साथ दोनों से बारी-बारी से गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को दोनों युवक अधमरी हालत में एक झोंपड़ी में छोड़कर भाग गए. 

  • 07:08 PM • 14 Aug 2024

    Rajasthan: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के बाद भड़के लोग, दुकानों के शटर डाउन करके सड़कों पर निकले

    राजस्थान के फतेहपुर शेखाावाटी मे सर्व हिन्दू समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में संपूर्ण बाजार बंद किया गया. फतेहपुर के बावड़ी गेट बस स्टेण्ड,आशाराम मन्दिर होते हुए मुख्य बाजार तक संतों के सानिध्य में लोगों ने रैली निकाली. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपनी दुकानों के शटर डाउन करके सड़कों पर निकल गए. इस दौरान लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. बंद के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के कोतवाली पुलिस ने शहर में जगह-जगह पुलिस जाप्ता भी तैनात किया था. (कंटेंट: राकेश गुर्जर)

  • 06:58 PM • 14 Aug 2024

    Rajasthan: हिरण शिकार केस में बड़ा खुलासा, होटलों में करते थे मांस की सप्लाई

    Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में 10 हिरणों के एक साथ शिकार (deer hunting case in Rajasthan) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस (Rajasthan Police) और वन विभाग (Forest Department) ने शिकारी गैंग के 7 लोगों को अरेस्ट किया है. उनसे पूछताछ में सामने आया है कि वे हिरण का मांस ग्रेनाइट माइंस समेत अन्य होटलों में सप्लाई करते थे. उन्हें एक किलो मांस के लिए 300 रुपये तक मिलते थे.

  • 05:00 PM • 14 Aug 2024

    Dr. Kirori Lal Meena: अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा

    कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इस्तीफा देने के बाद अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. उनकी यह तस्वीर सामने आने के बाद सियासत और भी गरमा गई. अब उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल, जब डॉ. मीणा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे तो उन्हें हेलीकॉप्टर की दरकार थी. सवाई माधोपुर, गंगापुर और करौली जैसे 3 बड़े जिलों का एक साथ दौरा करना आसान भी नहीं था. ऐसे में उन्होंने सरकार से हेलीकॉप्टर भी मांगा, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई. 

  • 04:26 PM • 14 Aug 2024

    Barmer Crime: बाड़मेर में 16 वर्षीय लड़की के साथ दिल दहला देने वाली घटना

    राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जब यह वारदात हुई तब पीड़िता शौच के लिए गई थी. तभी दो युवक बोलरो गाड़ी में आए और उसे अगवा कर सुनसान जगह पर ले गए. आगे जो हुआ, वह दिल दहला देने वाली था. इस बारे में पूरी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 03:50 PM • 14 Aug 2024

    IIT Jodhpur: ठगों ने IIT जोधपुर की प्रोफेसर को बनाया निशाना

    ठगों ने जोधपुर आईआईटी की प्रोफेसर अमृता पुरी को निशाना बनाया और करीब 12 लाख की राशि लूट ली. पहले उन्हें 10 दिन तक साइबर अरेस्ट रखा. इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर से कहा गया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सस्पेक्ट है. जो राजस्थान के लिए घातक है. उनसे कहा गया कि इसके चलते उन्हें सर्विलांस पर रहना होगा और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जैसे ही प्रोफेसर ने बदमाशों की बात मानी और ठगों ने चेक के जरिए आरटीजीएस करवा कर 11 लाख 97 हजार ट्रांसफर करवा लिए.

     

     

     

     

  • 03:24 PM • 14 Aug 2024

    New Trend in Cyber ​​Fraud: जोधपुर में साइबर अरेस्ट की वारदात, जानिए क्या है नया ट्रेंड?

    पीड़ित का ब्रेनवॉश करना, फिर साइबर अरेस्ट और उसके बाद उससे लाखों की ठगी. सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा हो, लेकिन यह हकीकत है. साइबर ठगी की यह वारदात राजस्थान के जोधपुर में सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इन दिनों राजस्थान में ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. जोधपुर की यह वारदात चौंकाने वाली हैं. यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर.

  • 01:06 PM • 14 Aug 2024

    Alwar: 10 लाख रुपए का बकाया नही दिया पेंटर ने किया ये काम

    Alwar: अलवर में कर्ज से तंग होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. पेंटर का काम करने वाले कल्लू राम जाटव ने सुसाइड किया है. ठेकेदार इंजीनियर राकेश सैनी ने 10 लाख रुपए का बकाया नही दिया तो कर्जे में डूबा पेंटर, परिजनों ने राकेश सैनी और अन्य लोगों पीआर कार्यवाई की मांग, विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदोली गांव का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

  • 11:54 AM • 14 Aug 2024

    Sikar: सीकर में हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान

    Sikar: सीकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलो के विरोध में सीकर में हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान. बंद को लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रखकर दिया बंद को समर्थन. बंद के कारण बाजारों में पसरा सन्नाटा. हिंदू संगठनों द्वारा दोपहर में निकाली जाएगी आक्रोश रैली. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम देंगे ज्ञापन.

  • 11:17 AM • 14 Aug 2024

    Rajasthan News: अभी 52 फीसदी ही भरा बीसलपुर बांध

    Rajasthan News:राजस्थान में बारिश के बाद लगभग सभी बांध छलक उठे हैं. वहीं बीसलपुर बांध अभी 52 फीसदी ही भर पाया है. इस बांध की कुल क्षमता 38 टीएमसी है. - इनपुट: मनोज तिवारी

  • 11:14 AM • 14 Aug 2024

    Tonk News: सचिन पायलट के गढ़ में टोंक में भाजपा ने तिरंगा यात्रा में दिखाया दम.

    Tonk News: सचिन पायलट के गढ़ में टोंक में भाजपा ने तिरंगा यात्रा में दिखाया दम. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला गूंजा तिरंगा यात्रा में, लगे जयश्री राम के नारे. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता जय व वंदे मातरम के अलावा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह जयश्री राम के भी नारे लगाये गये. समुदाय विशेष के ईलाके में किसी तरह कि कोई वारदात ना हो इसे लेकर वहां हर गली के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे.

  • 11:10 AM • 14 Aug 2024

    Rajasthan Weather Update: बारिश ने बढ़ाई लोगों की आफत

    Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ा है. भीषण बारिश को देखते हुए बीते 2 दिनों से कई जयपुर-अलवर समेत कई जिलों के स्कूलों की छुट्टी भी रही. प्रदेश में बीते 3 दिनों में हुई बारिश के चलते करीब 22 लोगों की जान  जा चुकी है.

follow on google news