कोटा के रामगंज मंडी वाले नेता जी का डर्टी कांड, बहू ने बताई ऐसी बातें कि शॉक्ड रह गए लोग

चेतन गुर्जर

राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में एक बीजेपी नेता पर बहू ने गंभीर आरोप लगाए हैं.बहू के आरोपों के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan BJP leader case, Kota crime news, BJP leader accused daughter in law, Rajasthan crime update, BJP leader arrest news,राजस्थान भाजपा नेता मामला
तस्वीर: चेतन गुर्जर.
social share
google news

राजस्थान से एक ससुर का डर्टी कांड सामने आया है. बहू ने जो आरोप लगाए हैं यदि वाकई में वे सही हैं तो आप जरूर कहेंगे... घोर कलियुग है. ससुर कोई और नहीं बल्कि भाजपा के नेताजी हैं. जब बहू थाने में पहुंची तो पूरा मामला सामने आया. बहू के आरोपों से हड़कंप मच गया. 

क्या है पूरा मामला 

कोटा के रामगंजमंडी इलाके में बीजेपी के एक नेता पर ऐसा आरोप है कि वो अपनी ही बहू को नहाते हुए छिप-छिपकर देखते थे. और तो और जब बहू अपने कमरे में कपड़े बदलती थी तो वो उस वक्त भी छिपछिपकर देखा करते थे. एक दिन तो हद ही हो गई. नेताजी अपनी बहू के कमरे में जा घुसे और उसके बगल में ही सो गए. बहू का आरोप है कि ससुर ने कपड़े खोलकर जबरदस्ती करनी चाही. 

बीजेपी नेता ने अपने बेटे की शादी करवाई और बहू को अपने पास रख बेटे को पढ़ने के लिए जयपुर भेज दिया. घर में सास-बहू और ससुर बस तीन लोग ही रहते थे. बीजेपी का ये नेता अक्सर अपनी बहू के साथ ऐसी ही हरकतें करता रहता था. 

यह भी पढ़ें...

बहू ने सास से की शिकायत 

बहू जब परेशान हो गई तो पहले तो उसने अपनी सास से इस बात की शिकायत की. उसकी सास ने भी ये कहते हुए उसका मुंह बंद करवा दिया कि घर की बात अगर बाहर गई तो काफी बदनामी हो जाएगी. जब सास ने भी उसकी मदद नहीं की तो वो अपने मायके चली गई.

सास उसे समझाबुझाकर फिर से वापस ले आई. बहू ने समझा कि हो सकता है अब सबकुछ ठीक हो जाए और उसके ससुर जी सुधर जाएं.हालांकि ऐसा हुआ नहीं. ससुर नहीं सुधरा और घर में बहू के आते ही उसके साथ फिर से वही हरकतें करनी शुरू कर दी. इसके बाद बहू ने भी तंग आकर पुलिस में अपने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.   

55 साल के हैं ससुर, बहू 25 की 

आरोपी बीजेपी नेता की उम्र 55 साल की है, जबकि उसकी बहू महज पच्चीस साल की है. बेटी की उम्र वाली बहू के साथ ससुर ने ऐसी घिनौनी हरकत की. उसपर गंदी नजर रखी. अब मामले की चर्चा इलाके में खूब हो रही है. 

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: 

जैसलमेर पोर्न कांड : बिना कपड़ों के Car में घूमने वाली Girl की असली कहानी पता चल गई
 

    follow on google news