Rajasthan:सात दिन पहले BJP ज्वॉइन करने वाले युवा नेता रविंद्र भाटी बगावत पर उतरे!
Ravindra Singh Bhati rebelled against BJP: राजस्थान (rajasthan election 2023) की सियासत में कब क्या हो जाए कोई ठिकाना नहीं है. जैसे बरसात का मौसम हो. कभी धूप तो कभी छांव जैसा यहां सियासत में देखने को मिल रहा है. महज 7 दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh […]
ADVERTISEMENT
Ravindra Singh Bhati rebelled against BJP: राजस्थान (rajasthan election 2023) की सियासत में कब क्या हो जाए कोई ठिकाना नहीं है. जैसे बरसात का मौसम हो. कभी धूप तो कभी छांव जैसा यहां सियासत में देखने को मिल रहा है. महज 7 दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) पीएम मोदी और पार्टी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. अब उनके बागी होने के संकेत मिलने लगे हैं. वजह है शिव और सरदारपुरा सीट से उनके टिकट कट जाना.
रविंद्र भाटी शिव विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में ये माना जा रहा था कि उन्हें शिव से टिकट मिल जाएगा. वहीं गहलोत के अपोजिट भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी. इधर 2 नवंबर को जारी हुई तीसरी लिस्ट में पार्टी ने दोनों सीटों पर टिकट की संभावनाएं खत्म कर दीं. इसके बाद भाटी के समर्थक सड़क पर उतर गए.
जन सेवा को परम कर्तव्य मान कर अपने जीवन की शुरुआत की हैं और उसके लिए पूर्ण सक्षमता से संघर्ष किया है। अब आगे की राह स्वयं जनता तय करे, मेरे अपने तय करे, मेरे शुभचिंतक तय करे।
जो आपका निर्णय है वही मेरा निर्णय है। 🙏🙏
सुख-दुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।
ततो युद्धाय युज्यस्व…— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 4, 2023
ADVERTISEMENT
सोमवार को निर्दलीय भर सकते हैं नामांकन
रविंद्र भाटी ने शनिवार को एक ट्विट कर इस बात के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने ट्विट कर जनता से सपोर्ट मांगा है. माना जा रहा है कि भाटी सोमवार को निर्दलीय नामांकन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा में काफी सक्रिय थे. उनके बीजेपी ज्वाइन करने के बाद शिव से विधानसभा का टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के नेतृत्व में बीजेपी ज्वाइन किया था.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
भरतपुर: लंदन रिटर्न BJP प्रत्याशी नौक्षम चौधरी बोलीं- हमें गोली चलाना भी आता है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT