Sheo Election Results 2023: शिव विधानसभा का नतीजा चौंकाने वाला, जानें बागी या निर्दलीय किसने मारी बाजी?

राजस्थान तक

Sheo Assembly Seat Result 2023: बाड़मेर की शिव सीट पर चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. इस सीट पर रविंद्र सिंह भाटी का भविष्य दांव पर था.

ADVERTISEMENT

Sheo Election Results 2023: शिव विधानसभा का नतीजा चौंकाने वाला, जानें बागी या निर्दलीय किसने मारी बाजी?
Sheo Election Results 2023: शिव विधानसभा का नतीजा चौंकाने वाला, जानें बागी या निर्दलीय किसने मारी बाजी?
social share
google news

Shiv Assembly Seat 2023 result: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर रविंद्र सिंह भाटी ने सबके होश फाख्ता कर दिए हैं. बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े रविंद्र भाटी की सभाओं में युवाओं का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला था. अब उनकी सीट पर जो परिणाम आया है वह काफी चौंकाने वाला है. रविंद्र सिंह भाटी ने अपने प्रतिद्वंदियों को बड़े अंतर से हरा दिया है.

ध्यान देने वाली बात है कि छात्र नेता रविंद्र भाटी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में कदम रखा है. पहले ये बीजेपी में शामिल हुए. टिकट मिलने की उम्मीद करते रहे पर ऐन मौके पर पार्टी ने स्वरूप सिंह खारा को टिकट दे दिया. फिलहाल खारा चौथे नंबर पर हैं. कांग्रेस के अमीन खान तीसरे और निर्दलीय फतेह खान दूसरे नंबर पर हैं.

इस बार कितनी हुई वोटिंग

इस बार शिव विधानसभा में 83.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में यहां 80.45 प्रतिशत वोट हुई थी. पिछली बार की तुलना में इस बार 2.83 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. शिव विधानसभा में इस बार युवाओं में वोटिंग के लेकर अधिक क्रेज देखा गया.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp