Rajasthan Live News: राजस्थान में BJP को जबरदस्त नुकसान! यहां देखें 7 एग्जिट पोल के नतीजे
Rajasthan Live News: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं. इसमें इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया, चाणक्या, Polstrat, ETG और C-Voter के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Live News: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं. इसमें इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया, चाणक्या, Polstrat, ETG और C-Voter के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं.
आज 01 जून, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:45 PM • 01 Jun 2024
Rajasthan Exit Poll Results 2024: राजस्थान में BJP को जबरदस्त नुकसान! यहां देखें 7 एग्जिट पोल के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं. इसमें इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया, चाणक्या, Polstrat, ETG और C-Voter के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. यहां क्लिक कर देखें पूरी खबर.
- 08:37 PM • 01 Jun 2024
INDIA alliance Winning Seats in Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में पलट गया खेल? इंडिया गठबंधन की बल्ले-बल्ले
राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. आगामी 4 जून को चुनावी परिणाम भी घोषित हो जाएंगे. इससे पहले ही आज 1 जून को एग्जिट पोल आ गए हैं. इसमें राजस्थान की 25 सीटों को लेकर भी इन पोल्स में दावे किए गए हैं. बता दें कि इस बार कांग्रेस ने सभी 25 सीटों पर चुनाव ना लड़ते हुए गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए भी सीटें छोड़ी थी. नागौर में आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल अलायंस के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत को कांग्रेस ने समर्थन दिया. हालांकि पार्टी की घोषणा के बावजूद भी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने नामांकन वापस नहीं लिया और चुनाव लड़ा. जिसके बाद इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय ही बना रहा.
- 07:43 PM • 01 Jun 2024
Rajasthan Exit Poll Results 2024 : राजस्थान की 25 में से इतनी सीटों पर BJP को मिल रहा झटका
लोकसभा चुनाव के 7वें यानी आखिरी चरण का मतदान (Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting) होने के बाद अब सभी के मन में एक ही सवाल है. कौन जीत रहा? लोगों के इन सवालों का सही जवाब तो 4 जून को ही मिलेगा. हालांकि इससे पहले आज यानी 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी को इस बार 18-20 सीटों के आसपास मिलने जा रहा है. वहीं कांग्रेस को 3-4 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है. 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
- 07:26 PM • 01 Jun 2024
Exit Polls: एनडीए गठबंधन के लिए इस पोल में 377 सीटें
जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए के लिए बड़ी संख्या बताई जा रही है. जिसमें एनडीए गठबंधन के लिए 377 और इंडिया को 151 और अन्य के लिए 15 सीटें बताई जा रही है. वहीं, D-dynamics एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन के लिए 371, इंडिया गठबंधन के लिए 125 और अन्य के लिए 47 सीटों का अनुमान जाहिर किया गया है.
- 06:56 PM • 01 Jun 2024
Lok Sabha Election Exit Poll: इन दो Polls में एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें
PMARQ में एनडीए गठबंधन को 359 और इंडिया गठबंधन को 154 सीटों का अनुमान जाहिर किया गया है. जबकि अन्य को 30 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा Matrize के पोल में एनडीए गठबंधन को 35 से 368 और इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीटें, जबकि अन्य को 43 से 48 सीटों का दावा है.
- 06:44 PM • 01 Jun 2024
Rajasthan News: BJP, रविंद्र भाटी और बेनीवाल को मिलेगा बड़ा झटका! फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा दावा
तमाम एग्जिट पोल रिजल्ट के बीच फलोदी सट्टा बाजार ने भी ताजा आंकड़े बताए हैं. फलोदी के सटोरियों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. फलोदी सट्टा बाजार (falaudi satta market) की मानें तो इस बार देश में BJP में 300-302 सीटों के आसपास रहेगी. राजस्थान की बात करें तो यहां बीजेपी को इस बार 5-6 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. फलोदी सट्टा बाजार (phalodi Betting market) के मुताबिक बीजेपी को 19-20 सीटें मिल रही हैं.
- 06:41 PM • 01 Jun 2024
Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश, हरियाणा में भी इंडिया गठबंधन बता रहा बड़ी बढ़त
इंडिया गठबंधन के दावों के मुताबिक बंगाल में 24 (टीएमसी सहित), पंजाब में 13, चंडीगढ़ में 1, दिल्ली में 4, छत्तीसगढ़ में 5, झारखंड में 10, मध्य प्रदेश में 7, हरियाणा में 7 और कर्नाटक में 15 से 16 सीटें अलायंस जीत सकता है.
- 06:19 PM • 01 Jun 2024
INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार? अलायंस के नेताओं का बड़ा दावा
एग्जिट पोल से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद दावा किया जा रहा है कि गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेगी. गठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 40 सीटें मिल रही है. वहीं, राजस्थान में इंडिया गठबंधन को 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि महाराष्ट्र में 24, बिहार में 22, तमिलनाडु में 40 और केरल में 20 सीटें बताई गई है.
- 05:51 PM • 01 Jun 2024
Exit Poll: 2019 के लोकसभा चुनाव में कितना सटीक था एग्जिट पोल?
2019 के लोकसभा चुनाव के ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 300 के आसपास या उससे ज़्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 100 के आसपास सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी. जब असली नतीजे आए तो वह एग्ज़िट पोल में लगाए गए अनुमान के आसपास ही थे. भाजपा को 303 और एनडीए को क़रीब 350 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने 90 सीटें जीतीं.
- 04:15 PM • 01 Jun 2024
Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ये है पॉलिटिकल पंडितों की राय
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है. इस बीच प्रशांत किशोर और राजदीप सरदेसाई जैसे राजनीतिक विश्लेषकों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर दी है. राजस्थान के नतीजे इस बार पिछली बार से काफी अलग रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी.
- 03:02 PM • 01 Jun 2024
Phalodi Satta Bazar: एग्जिट पोल से पहले यहां जानिए फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अपडेट
देश में आज लोकसभा चुनाव के आखिर चरण का मतदान हो रहा है. इसी दौरान फलोदी सट्टा बाजार से ताजा आंकड़ें जारी हुए हैं. राजस्थान में 2 चरणों की वोटिंग के बाद 4 जून को नतीजे जारी होंगे. यहां क्लिक कर जानिए राजस्थान को लेकर सट्टा बाजार से ताजा अपडेट.
- 01:37 PM • 01 Jun 2024
Rajasthan News: टोंक और नागौर में बीजेपी-इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक नागौर और टोंक में कांटे की टक्कर बनी हुई है. बता दें कि टोंक-सवाई माधोपुर में कांग्रेस की ओर से विधायक हरीश मीणा ने चुनाव लड़ा. जबकि उनके सामने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को बीजेपी ने फिर मौका दिया था. वहीं, नागौर में मुकाबला आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल और बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के बीच है.
- 12:45 PM • 01 Jun 2024
BJP: इन तीनों सीटों पर हार सकती है बीजेपी!
फलोदी बाजार के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू हार सकती है, इन सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई गई है.
- 11:20 AM • 01 Jun 2024
Rajasthan Election: राजस्थान में कौन-कौनसी सीटें हार सकती है BJP, फलोदी सट्टा बाजार ने चौंकाया!
Phalodi Satta Bazar: देश में आज लोकसभा चुनाव के आखिर चरण का मतदान हो रहा है. इसी दौरान फलोदी सट्टा बाजार से ताजा आंकड़ें जारी हुए हैं. राजस्थान में 2 चरणों की वोटिंग के बाद 4 जून को नतीजे जारी होंगे. पूरी खबर पढ़ें
- 11:06 AM • 01 Jun 2024
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट ने मारा चुनावी सभाओं का शतक
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट ने मारा चुनावी सभाओं का शतक. लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, एआईसीसी महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने 14 राज्यों की 53 लोकसभा सीटों पर की 101 जनसभाएं..इनमें राजस्थान में 28 जनसभाएं, छत्तीसगढ़ में 26 जनसभाएं, केरल में 7 जनसभाएं, मध्य प्रदेश में 6 जनसभाएं, हरियाणा में 6 जनसभाएं, उत्तर प्रदेश में 5 जनसभाएं, महाराष्ट्र में 5 जनसभाएं, दिल्ली में 5 जनसभाएं, पंजाब में 5 जनसभाएं, ओडिशा में 3 जनसभाएं, जम्मू-कश्मीर में 2 जनसभाएं, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में 1-1 जनसभा को संबोधित किया
- 10:15 AM • 01 Jun 2024
Rajasthan Weather: कहां-कब होगी बारिश
Rajasthan Weather: 1 जून को भरतपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
- 09:02 AM • 01 Jun 2024
Rajasthan Live News: फलोदी सट्टा बाजार का नया आंकड़ा, बीजेपी को मिलेगी सिर्फ इतनी सीटें
Rajasthan Live News: फलोदी सट्टा बाजार का नया आंकड़ा सामने आया है. जिसमें फलोदी के सट्टा बाजार भाजपा को 302 से 305 मिलने की संभावना जताई गई है.
- 08:52 AM • 01 Jun 2024
Rajasthan Weather: प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज
Rajasthan Weather: शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.3°C दर्ज किया गया तो वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान चूरू में 34.2°C दर्ज किया गया.
- 08:28 AM • 01 Jun 2024
Rajasthan Weather: राजस्थान को लू से मिलेगी राहत, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी का असर देखा जा रहा है. आज यानी 1 जून से प्रदेश में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. जहां कई स्थानों पर पारा 50°C पार कर गया था वहीं पारा अब 45 से 47°C पर आ पहुंचा है.
- 07:28 AM • 01 Jun 2024
Rajasthan Live News: जयपुरवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश!
Rajasthan Live News: राजस्थान में जून शुरू होते ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं अधिकांश जिलों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की भी संभावना जताई गई है. राज्य में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उतरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी व हल्की वर्षा होने देखने को मिलेगी. आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी भागों में 1-2 जून को भी होने की प्रबल संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT