राजस्थान में मानसून सक्रिय: कई जिलों में भारी बारिश, जयपुर-बूंदी में जलभराव की चेतावनी

न्यूज तक

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा भी हुई है. सबसे अधिक बारिश बूंदी जिले के इंद्रगढ़ में 144 मिमी रिकॉर्ड की गई है.

राज्य में कहां-कहां हुई बारिश?

पूर्वी राजस्थान: अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, एक-दो जगह भारी बारिश.

पश्चिमी राजस्थान: कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा.

यह भी पढ़ें...

सबसे ज्यादा बारिश: इंद्रगढ़ (बूंदी) – 144 मिमी.

तापमान की स्थिति

सबसे अधिक तापमान: श्रीगंगानगर – 43.1 डिग्री सेल्सियस.

सबसे कम तापमान: सिरोही – 20.0 डिग्री सेल्सियस.

आज का मौसम पूर्वानुमान (06 जुलाई)

मौसम विभाग के अनुसार, आज राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्सों से गुजर रही है और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं.

भारी बारिश की संभावना इन जिलों में:

जयपुर, अजमेर, कोटा: कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश.

उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर: मध्यम से तेज बारिश के आसार.

आगामी 2-3 दिन का अनुमान:

भरतपुर, जयपुर व शेखावाटी क्षेत्र: मध्यम से तेज बारिश, कुछ जगहों पर भारी वर्षा संभव.

दक्षिणी राजस्थान: 6 जुलाई से बारिश में कमी आ सकती है.

बीकानेर संभाग: आगामी दो-तीन दिन मध्यम दर्जे की बारिश संभव.

जोधपुर संभाग: 6 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी का अनुमान.

क्या बरतें सावधानी?

भारी बारिश के कारण निचले इलाकों व अंडरपासों में जलभराव की आशंका जताई गई है. इससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है और दृश्यता में कमी के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है.

सावधानियां:

  • जलभराव वाले क्षेत्रों में बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें.
  • सोलर पैनल और अन्य उपकरणों को सुरक्षित करें.
  • तेज हवाओं या आंधी के दौरान घर के अंदर रहें.
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें.
  • पककर तैयार फसलें सुरक्षित स्थानों पर भंडारित करें.
     

    follow on google news
    follow on whatsapp