लाइव
Rajasthan New CM Live: सीएम फेस पर गहमा-गहमी बढ़ी, जेपी नड्डा के आवास पर पहुंची ‘राजे’
Rajasthan News CM Live: राजस्थान में नए सीएम चेहरे को लेकर लगातार मंथन जारी है. दिल्ली से लेकर जयपुर में मुलाकातों का दौर जारी है. इसी बीच देर रात पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली पहुंची. वहीं दो दिन तक वसुंधरा से कई विधायकों ने उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. लेकिन अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि वसुंधरा ने विधायकों के साथ मुलाकात पर सफाई दी और कहा है कि वह पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता है, वह आलाकमान के साथ है. आज दिल्ली में 9:30 बजे पार्लियामेंट कमेटी की मीटिंग हुई.अभी मीटिंग खत्म हो गई है.
नीचे देखें पल-पल के अपडेट:
ADVERTISEMENT
Rajasthan CM News: कौन बनेगा मुख्यमंत्री..अचानक वसुंधरा राजे पहुंची दिल्ली, अब सामने आई वजह
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:49 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: कल होगी केंद्रीय पर्यवक्षकों के नामों की घोषणा
rajasthan cm candidate: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कल केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा करेगी. वे संबंधित विधायक दल की बैठकें बुलाने के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. - 05:49 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गहमा-गहमी फिर बढ़ी
rajasthan cm candidate: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक राजे पार्टी के राट्रीय अध्यक्ष से मीटिंग के लिए उनके आवास पर पहुंची हैं. .... इनपुट: पंकज जैन - 04:30 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: राजस्थान से बड़ी खबर...वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर लगा गंभीर आरोप
rajasthan cm candidate: राजस्थान में मुख्यमंत्री फेस पर गहमा-गहमी के बीच बड़ी खबर आ रही है. किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता व पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने आरोप लगाया है कि दुष्यंत सिंह बीजेपी के विधायकों को आपणों राजस्थान रिजोर्ट में रखे हुए थे. - 04:30 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: राजस्थान से बड़ी खबर...विधायक के पिता रिसॉर्ट पहुंचे तो हुआ हाईवोल्टेड ड्रामा?
rajasthan cm candidate: हेमराज मीणा ने आरोप लगाया है कि झालावाड़ के तीन और बांरा के तीन विधायकों को रिसॉर्ट में रखा गया था. जब मुझे पता चला तो मैं बेटे को लाने गया. वहां अंता विधायक कंवरलाल ने कहा कि दुष्यंत सिंह से बात कराओ तब ले जाने दूंगा. - 04:30 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा
rajasthan cm candidate: हेमराज मीणा ने आरोप लगाया है कि कंवरलाल झगड़े पर उतारू हो गए. फिर हमने राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को सूचना दी. ये सभी लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाई गई. विधायक बेटे ललित मीणा को ले आए. कहा जा रहा है कि बाकि 5 को वसुंधरा गुट ने कहीं और शिफ्ट कर दिया है. - 03:00 PM • 07 Dec 2023
आक्या ने ट्विट कर किया ये ऐलान
इधर चंद्रभान आक्या ने जेपी नड्डा के साथ एक तस्वीर ट्विट कर कहा- आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी से भेंट कर ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के समक्ष राजस्थान में भी भाजपा सरकार को पूर्ण समर्थन की घोषणा कर लोकसभा चुनाव में यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया ! - 02:55 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: बीजेपी ने एक बागी को मना लिया... 115 की टीम में हुई बढ़ोत्तरी
rajasthan cm candidate: चित्तौड़गढ़ से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी के खिलाफ ताल ठोंकने वाले चंद्रभान आक्या जीतने के बाद वापसी कर चुके हैं. - 01:20 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: Video में देखिए कैसे बाबा बालकनाथ पत्रकारों के इस सवाल पर कन्नी काट गए
rajasthantak - 12:22 PM • 07 Dec 2023
rajasthan cm candidate: बाबा बालकनाथ ने भी संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
rajasthan cm candidate: बाबा बालकनाथ ने भी दिया इस्तीफा. वहीं पत्रकारों सवाल पर चुप्पी साध ली और आगे निकल गए. - 12:02 PM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: वसुंधरा ने अध्यक्ष नड्डा से मिलने का समय मांगा
वसुंधरा ने अध्यक्ष नड्डा से मिलने का समय मांगा. आज नड्डा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगी वसुंधरा. - 11:07 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: वसुंधरा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से समय मांगा
सूत्रों के अनुसार वसुंधरा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से समय मांगा है - 11:05 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग में पीएम मोदी ने क्या कहा
बीजेपी संसदीय दल की बैठक पीएम ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की ये सामूहिक जीत है, अकेले मोदी की नही सबने मिल कर काम किया. आगे के लिए लग जाइए. विकसित भारत संकल्प यात्रा में जोर शोर से लग जाइए. 2047 तक विकसित भारत बनाना है. विश्वकर्मा योजना को घर घर पहुंचाइए. बीजेपी की राज्यों में सरकार रिपीट होने का 58 फीसदी रिकॉर्ड हैं जबकि कांग्रेस का केवल 18 - 10:47 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग में पीएम मोदी ने क्या कहा
Rajasthan New CM Live: बीजेपी संसदीय दल की बैठक पीएम कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क करें. उनसे मिले और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से पेश करे. पीएम ने कहा 3 राज्यों में जीत टीम वर्क में मिली है. सांसदों को निर्देश विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में जोर शोर से शामिल हो. - 10:42 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री पर मंथन, खत्म हुई पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग
Rajasthan New CM Live: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग खत्म हो गई है. - 10:30 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: पार्लियामेंट की बैठक शुरू
Rajasthan New CM Live: भाजपा संसदीय दल की मीटिंग शुरू गई है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर पीएम मोदी स्वागत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत किया. - 09:49 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक
Rajasthan New CM Live: संसदीय दल की बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद, प्रह्लाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर भी बैठक में मौजूद. - 09:46 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: पीएम मोदी पहुंचे बैठक में
- 09:39 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: तीन सांसदों ने दिया इस्तीफा
Rajasthan New CM Live: बुधवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, लोकसभा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और सांसद दीया कुमारी ने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, हालांकि बालकनाथ योगी ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. - 09:39 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: पीएम मोदी पहुंचे बैठक में
आज दिल्ली में 9:30 से शुरू हो रही पार्लियामेंट कमेटी की मीटिंग में पीएम मोदी पहुंच गए हैं. - 09:18 AM • 07 Dec 2023
Rajasthan New CM Live: देर रात दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे
Rajasthan News CM Live: देर रात दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंची है. लेकिन बाद में सामने आया कि वह अपनी बहू से मिलने पहुंची हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT