राजस्थान में 4 दिन बाद सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट, जानें
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में 4 दिन बाद फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather Alert: इस बार मार्च का पहला सप्ताह खत्म होने को है लेकिन अभी तक ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान (Rain in Rajasthan) के अधिकांश भागों में तापमान औसत से 3-4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हो रहा है. मौसम विभाग (rajasthan weather news) ने बताया है कि प्रदेश के लोगों को अभी कुछ और ठंड का सितम सहना होगा. दरअसल, 4 दिन बाद राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, "आगामी 2-3 दिन तापमान औसत से नीचे दर्ज होने व मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 10-12 मार्च को एक ओर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है." पश्चिमी विक्षोक्ष सक्रिय होने के बाद एक दो दिन तक प्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
इन जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे
प्रदेश में उत्तरी हवाओं के कारण ठंड का मौसम बना हुआ है. दोपहर में भले ही तेज धूप खिलती हो लेकिन सुबह-शाम सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश के करीब 10 जिलों में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा. फतेहपुर में तो न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री तक पहुंच गया. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, अलवर में 6.5 और करौली में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहां देखें पिछले 24 घंटों में प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
फतेहपुर में 3.1 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 5.6 डिग्री सेल्सियस
जवाई बांध में 6.0 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 6.2 डिग्री सेल्सियस
करौली में 6.4 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 6.5 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 7.5 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 7.8 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 8.2डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर में 8.7 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 10.0 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 10.0 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस
जालोर में 10.4 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 11.0 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 12.2 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 13.6 डिग्री सेल्सियस
ADVERTISEMENT