Rajasthan: जैसलमेर में रात को आसमान में क्या हो रहा था, चश्मदीद ने बताई आंखों देखी कहानी, देखें वीडियो

Jaisalmer Missile Attack Story: भारत-पाक के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार रात 8 मई को पाकिस्तान ने राजस्थान के पांच जिलों - जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की. पाकिस्तानी हमलों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Jaisalmer Missile Attack Story
Jaisalmer Missile Attack Story
social share
google news

Jaisalmer Missile Attack Story: भारत-पाक के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार रात 8 मई को पाकिस्तान ने राजस्थान के पांच जिलों - जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की. 1971 की जंग के बाद यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने राजस्थान के तीन एयरबेस पर हमला करने की हिमाकत की.

पाकिस्तानी रॉकेट बीकानेर के नाल एयरबेस, जोधपुर के फलोदी एयरबेस और बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस को उड़ाना चाहते थे. लेकिन भारतीय सेना के पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इससे पहले 1965 और 1971 के युद्ध में भी पाकिस्तानी वायुसेना ने जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर तक बमबारी की गई थी.

विस्फोट की आवाजें, पर गिरे नहीं बम

जैसलमेर के एक स्थानीय ने कहा, "...सभी पाकिस्तानी मिसाइल को नष्ट कर दिया गया...अभी शांति का माहौल है. हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं. रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज थी लेकिन एक भी विस्फोट जमीन पर नहीं हुआ. तनोट माता की आस्था पूरी हुई. "

यह भी पढ़ें...

'असलीं बम देखे...हमें खुशी हुई'

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि कुछ पटाखे फूट रहे हैं लेकिन हम जैसे ही घर की छत पर पहुंचे तो हमने असली बम देखे... हमें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पाकिस्तान ने जितने बम फेके, वे सभी निष्क्रिय कर दिए गए... हमारे मन में कोई डर नहीं है... मैं सभी को कहना चाहूंगा कि एकजुट रहें और सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें..."

 

 
 
 
 

    follow on google news