RBSE 10th Board Topper: लक्ष्मणगढ़ के नमन गुप्ता ने 10वीं क्लास में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे!
RBSE 10th Board Topper Naman Gupta Marksheet: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले नमन गुप्ता ने बड़ी सफलता हासिल की है. 10वीं कक्षा (rbse 10th result 2024) के नमन गुप्ता (Naman Gupta) ने 10वीं के रिजल्ट में अलवर जिले में बाजी मारी है. यहां कई छात्रों ने 100 में 99 प्रतिशत हासिल किए हैं. अभी हम बात कर रहे हैं नमन गुप्ता की, जिन्होंने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है.
ADVERTISEMENT

RBSE 10th Board Topper Naman Gupta Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. शाम 5 बजे नतीजे घोषित किए गए. इस बार परिणाम 93.40 पर्सेंट रिजल्ट रहा. 10वीं कक्षा (rbse 10th result 2024) के नमन गुप्ता ने 10वीं के रिजल्ट में अलवर जिले में बाजी मारी है. यहां कई छात्रों ने 100 में 99 प्रतिशत हासिल किए हैं. अभी हम बात कर रहे हैं नमन गुप्ता की, जिन्होंने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है. शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में छात्रों की पासिंग प्रतिशत 92.64% और छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.46% प्रतिशत रहा.
10वीं बोर्ड परीक्षा में अलवर जिले (Alwar) के लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) तहसील के रहने वाले नमन गुप्ता (Naman Gupta) ने कमाल कर दिया है. नमन गुप्ता (Naman Gupta) ने 99 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. बुधवार को राजस्थान बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) ने परिणाम किया. इन परिणामों में नमन ने यह उपलब्धि हासिल कर सभी को चौंका दिया है. अब नमन गुप्ता की मार्कशीट भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें...
लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं नमन गुप्ता
99 प्रतिशत अंक लाने वाले नमन गुप्ता अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के निवासी हैं और लक्ष्मणगढ़ सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र हैं. उनके पिता का नाम गोपाल गुप्ता और माता का नाम सपना गुप्ता है. नमन की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है.
2 विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक
लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले नमन को 2 विषयों को 100 में 100 अंक मिले हैं. नमन को साइंस, गणित पूरे अंक मिले हैं. इस उपलब्धि से नमन ने सभी को चौंका दिया है. वहीं नमन ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है.
किस विषय में कितने नंबर आए
- हिंदी - 98
- इंग्लिश -99
- संस्कृत -99
- गणित -100
- सामाजिक विज्ञान - 98
- विज्ञान - 100
यहां देखें नमन की मार्कशीट

यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 LIVE: लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी