श्रीगंगानगर में MP के धाकड़ जैसा कांड, पत्नी ने कार में दूसरी महिला के साथ प्रिंसिपल पति और CBEO को पकड़ा, Video आया सामने
श्रीगंगानगर में शिक्षा अधिकारी और प्रिंसिपल रंगे हाथ पकड़े गए. पत्नी ने कार से महिला को खींचकर बाहर निकाला. मामला सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी ‘मनोहर लाल धाकड़’ जैसा कांड चर्चा में हैं. इस बार मामला और भी फिल्मी निकला. श्रीगंगानगर के एक बड़े शिक्षा अधिकारी और उनके स्कूल प्रिंसिपल रात अय्याशी के मूड में निकले थे, लेकिन प्लानिंग ऐसी फेल हुई कि खुद की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिए लिया.
गाड़ी नहीं, चलता-फिरता 'होटल रूम'
घटना शनिवार देर रात की है. श्रीगंगानगर के शिक्षा विभाग के सीबीईओ नरेश रिणवा और एक नामी स्कूल के प्रिंसिपल छुट्टी के दिन ‘कुछ अलग’ करने के मूड में थे. साथ थी एक महिला और कार में रखा गया था 'फुल सेटअप' (आपत्तिजनक सामान और अय्याशी का पूरा इंतजाम).
इन दोनों अधिकारियों का मूड खराब कर दिया प्रिंसिपल साहब की वकील पत्नी ने, जो अचानक मौके पर पहुंच गई. जो सीन वहां हुआ, वो किसी थ्रिलर मूवी से कम नहीं था. पत्नी ने खुद की कार में मौजूद पति और महिला को रंगे हाथ पकड़ा और गाड़ी से बाल खींचकर महिला को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें...
भागते वक्त पत्नी पर चढ़ा दी गाड़ी!
घटना यहीं खत्म नहीं हुई. जब प्रिंसिपल साहब की पोल खुल गई, तो वो मौके से भागने लगे और अपनी ही पत्नी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर दी. बताया जा रहा है कि इससे पहले ये लोग सूरतगढ़ में एक शख्स को गाड़ी से कुचल भी चुके थे और तीन अन्य लोगों को भी रौंदा था.
अब मामला तूल पकड़ रहा है क्योंकि इसमें एक सरकारी अफसर, एक स्कूल प्रिंसिपल और संदिग्ध महिला शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो वायरल हो चुका है.
ये है पूरी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला रात में अपने बेटे के साथ स्कूटी पर जा रही थी. उन्होंने देखा कि उनके पति जो सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, उनकी कार जा रही है. महिला को शक हुआ तो उन्होंने पीछ किया. प्रिंसिपल साहब की नजर पत्नी पर गई तो वे इतना हड़बड़ा गए कि पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की. स्कूटी से कार का टक्कर होते ही उसका टायर फट गया. इधर पत्नी ने कार में घुसकर पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया.
महिला का आरोप है कि पति के मित्र और CBEO रमेश रिणवा कार में थे. उन्होंने बदसलूकी की. रमेश रिणवा का तर्क है कि उन्होंने कार में केवल लिफ्ट ली थी.
क्या कहते हैं लोग?
लोग सोशल मीडिया पर इसे “राजस्थान का धाकड़ कांड” कह रहे हैं. जहां एमपी वाले धाकड़ साहब वायरल हुए थे, वहीं अब राजस्थान वाले साहब भी सुर्खियों में हैं. अंतर इतना सा है कि वहां एक्सप्रेस-वे कर्मचारियों ने धाकड़ साहब को रंगे हाथ कैमरे में कैद किया और यहां पत्नी खुद पति और उनके अधिकारी की खैर लेने पहुंच गई.
वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: