Rajasthan BJP में CM फेस पर सस्पेंस बरकरार, शाह के साथ मीटिंग के बाद खुश नजर आईं राजे!
CM faces suspense in Rajasthan BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra Modi) के जयपुर दौरे के बाद बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह (amit shah), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष जयपुर आए. राज 8 बजे होटल ललित में मैराथन मीटिंग शुरू हुई. ये मीटिंग सुबह 3 बजे तक चली. मीटिंग से पहले राजे के चेहरे […]
ADVERTISEMENT

CM faces suspense in Rajasthan BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra Modi) के जयपुर दौरे के बाद बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह (amit shah), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष जयपुर आए. राज 8 बजे होटल ललित में मैराथन मीटिंग शुरू हुई. ये मीटिंग सुबह 3 बजे तक चली. मीटिंग से पहले राजे के चेहरे पर उदासी थी पर मीटिंग के बाद वो हंसते हुए होटल से बाहर आईं.
जब पत्रकारों ने राजे से मीटिंग को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ इशारा कर दिया और कार में बैठकर चली गईं. बताया जा रहा है कि राजे के साथ शाह और नड्डा की करीब 40 मिनट तक मीटिंग चली.
गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर जब राजे अमित शाह और नड्डा का वेलकम करने गईं तब शाह ने उसके हाथों से फूल तो ले लिया पर उनकी तरफ न देखा न बात की. इसके बाद ये वीडियो सियासी गलियारों में चर्चा में रहा.
यह भी पढ़ें: मोदी के मंच पर मौन राजे शाह से मिलीं, यहां भी ‘न देखा न बात की’ वाला सीन? देखें Video
यह भी पढ़ें...
सामूहिक नेतृत्व में होगा चुनाव- शेखावत
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा- पहले से ही तय है व संकेत है कि सभी लोग सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कल सभी और सारे राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान चुनाव किस दिशा में जा रहा है उसपर चर्चा हुई. राज्य सरकार की सारी विफलताओं पर भी चर्चा हुई. जो मुद्दे राजस्थान में हैं, राजस्थान की जनता के सामने हैं उसपर चर्चा हुई.
प्रत्याशियों की लिस्ट का सवाल टाल गए शेखावत
शेखावत ने कहा कि चुनाव पर डिटेल में अध्यक्ष जी और गृह मंत्री जी के बीच बातचीत हुई है. उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया है. अब हम उसी लाइन पर चलेंगे जो अधिकृत रूप है. वहीं भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची कब तक आएगी, इस सवाल पर शेखावत ने कहा कि इसकी जानकारी तो पार्टी से जुड़े अधिकृत लोग ही दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
टोंक: क्या फेस वार पायलट को अपने ही गढ़ में पड़ेगा भारी? जानें पत्रकारों की राय