Video: भारत लौटी दो बच्चों की मां अंजू के पीछे आ रहा उसका दूसरा दूल्हा, जानें नसरुल्ला ने क्या कहा?
Anju returned to India from Pakistan: पाकिस्तान में दूसरी शादी कर 2 बच्चों की मां अंजू (Anju Bhiwadi news) भारत लौट आई हैं. जब इस बारे में उनके पति नसरुल्ला (Nasrullah) से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अंजू की अपने एक्स हसबैंड से 4-5 साल पहले से ही नहीं बन रही है. वह […]
ADVERTISEMENT

Anju returned to India from Pakistan: पाकिस्तान में दूसरी शादी कर 2 बच्चों की मां अंजू (Anju Bhiwadi news) भारत लौट आई हैं. जब इस बारे में उनके पति नसरुल्ला (Nasrullah) से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अंजू की अपने एक्स हसबैंड से 4-5 साल पहले से ही नहीं बन रही है. वह उससे पहले भी नाराज हैं. इसलिए अब कोई सवाल ही नहीं बनता कि वह अपने एक्स पति से मिलेगी और उसे एक्सेप्ट करेगी.
‘राजस्थान तक’ ने नसरुल्ला ने पूछा कि अंजू पाकिस्तान कब लौटेगी और क्या उन्हें इस बार फिर से पाकिस्तान सरकार वीजा दे देगी? इस पर नसरुल्ला ने बताया, “अंजू जब चाहे तब पाकिस्तान आ सकती है. आप तो महज एक वीजा की बात कर रही हैं मैं तो अंजू के लिए जो चाहे वो कर सकता हूं.”
25 जुलाई को भिवाड़ी छोड़कर पाकिस्तान चली गई थीं अंजू
गौरतलब है कि अंजू 25 जुलाई को भिवाड़ी से बाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास पहुंच गई थी. जिसके बाद अंजू ने वहां जाकर इस्लाम धर्म कबूल किया और फातिमा बनकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. दरअसल, अंजू की नसरुल्लाह से 2019 में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी.
यहां देखें नसरुल्ला ने और क्या कहा?
Anju Returned India: अंजू के भारत आने की असली वजह, खुद Nasrullah से सुनिए…#AnjuNasrullah pic.twitter.com/Hi9jnSVZIa
— Rajasthan Tak (@Rajasthan_Tak) November 29, 2023
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें: दो बच्चों की मां अंजू पाकिस्तान में दूसरी शादी कर भारत लौटी, रुंधे गले से कही ये बात