पाकिस्तान से अंजू की बातचीत का Video लीक! पति से बोली- मेरे डॉक्यूमेंट ताले में बंद कर दो

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान से अंजू की बातचीत का Video लीक! बोली- मेरे डॉक्यूमेंट ताले में बंद कर दो
पाकिस्तान से अंजू की बातचीत का Video लीक! बोली- मेरे डॉक्यूमेंट ताले में बंद कर दो
social share
google news

Video of Anju and her husband’s conversation went viral: राजस्थान (Rajasthan news) के भिवाड़ी (Bhiwadi news) से पाकिस्तान गई अंजू (Anju in Pakistan) की बातचीत का एक ऑडियो लीक हो गया है. भिवाड़ी से उसके पति पति अरविंद थॉमस ने पाकिस्तान में पहुंची अंजू से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान अंजू बार-बार कह रही है कि मेरे दस्तावेज किसी को गलती से भी मत देना. सब ताले में बंद कर दो नहीं तो मुसीबत में पड़ जाऊंगी. पति घर में बैठे फोन पर बात कर रहा है और इस मौके का वीडियो किसी ने बनाया है जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में क्या है ये बता रहे हैं पर राजस्थान तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथों में मोबाइल लिए फोन स्पीकर पर करके पति अरविंद बात करता दिख रहा है. उधर से एक महिला की आवाज आ रही है. बताया जा रहा है कि ये अंजू है जो पाकिस्तान से अपने पति से बात कर रही है.

बातचीत की शुरूआत अरविंद से होती है.

पति- क्या हाल है?
अंजू- हां हां डेविड.
पति- डेविड नहीं मैं बोल रहा हूं.
अंजू- क्या हाल है?
पति- ठीक हूं.
पति- खाना खा लिया?
अंजू- हां.
पति- यहां तो चिकन बना था.
पति- अच्छा यूं बता कि आने का कब प्लान है?
अंजू- आने का तो छोड़ो…. ये बताओ कि घर पर वो आए थे एन्क्वायरी के लिए तो उनको मेरे डॉक्यूमेंट्स मत देना.. लॉक करके रख दो…कभी मत देना… बोलना वो साथ ले गई है…यहां नहीं है.

ADVERTISEMENT

पॉज लेकर…….
अंजू- दिए तो नहीं न? कभी मत देना…नहीं तो प्रॉब्लम खड़ी हो जाएगी.

अंजू- आने को तो मैं आ सकती हूं पर अचानक मेरे आने से ये थोड़ी परेशान हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

पति- फ्रेंड के पास?
अंजू- हां एक फैमिली है यहां पर…कोई बात नहीं है…बच्चों की आवाज आ ही रही है रोने की?

ADVERTISEMENT

पति- वहां मीडिया में क्या चल रहा है?
अंजू- मीडिया में तो चलेगा ही…वो तो खबर बनाएंगे ही. मैंने बोल दिया मीडिया वालों से कि घर वालों को तंग मत करो.. मैं मीडिया वालों से चैट कर रही हूं.

पति- तू शादी कर रही है उधर?
अंजू- पॉज लेकर…ऐसा कुछ नहीं है…कल दिन में बात करूंगी.
पति- कल दिन में बात करेगी.. चल ठीक है.

यहां क्लिक करके देखिए वो Video…

नोट: Rajasthan Tak इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें:
Exclusive: पाकिस्तानी के नसरुल्ला ने कबूला किया- अंजू से है प्यार और शादी को लेकर ये है प्लान
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पिता ने ऐसा क्यों कहा कि शादी के बाद से वे नहीं रखते संपर्क, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT