Weather: राजस्थान में 1 अगस्त से होगी तेज बारिश! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Weather: राजस्थान में 1 अगस्त से होगी तेज बारिश! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather: राजस्थान में 1 अगस्त से होगी तेज बारिश! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
social share
google news

Rajasthan Weather: प्रदेश में बारिश (Rain in Rajasthan) का दौर जारी है. मानसून (Monsoon News Rajasthan) का असर राजस्थान (Rajasthan Weather News) के सभी हिस्सों में दिखाई दे रही है. शनिवार को राजधानी जयपुर में जबरदस्त बारिश हुई. सड़कों पर पानी जमा हो गया. फिलहाल बारिश का यह दौर अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में खूब बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक भरतपुर और जयपुर संभाग में मानसून की बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा.

मौसम विभाग ने अनुसार जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. लगातार हो रही बारिश के बीच कई जिलों में बांध ओवरफ्लो हो गए हैं.

1 अगस्त से अच्छी बारिश

प्रदेश में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग का नया अपडेट आया है. मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश में 1 अगस्त से फिर से तेज बरसात होगी. इससे पहले हुई बरसात से मानसून सीजन का 85 फीसदी पानी बरस चुका है. वहीं पिछले दिनों झुंझुनूं, करौली, जयपुर, दौसा, अलवर और हनुमानगढ़ में जमकर बारिश हुई.

ADVERTISEMENT

जयपुर में सड़कों पर पानी ही पानी

शनिवार को राजधानी जयपुर में तेज बारिश हुई. इससे जोबनेर और कालवाड़ क्षेत्र में कई वर्षों से सूखी पड़ी बांड़ी नदी में पानी आ गया. इस नदी का पानी कालख बांध तक पहुंचता है. जयपुर के शहरी इलाकों में तेज बारिश के बाद लोगों को जलभराव के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बनी रही.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT